हवन के साथ शुरु हुआ दीनदयाल जन्मोत्सव मेला

फरह।

एकात्म मानव दर्शन के प्रणेता पं० दीनदयाल उपाध्याय के जन्मोत्सव पर आयोजित चार दिवसीय विराट मेला एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ दीनदयाल धाम स्थित राधा कृष्ण मंदिर परिसर में पवित्र वेद मंत्रोच्चारण के साथ हवन के साथ शुरु। हवन आचार्य विपिन विहारी आर्य द्वारा कराया गया और मानव एवं विश्वकल्याण के लिए पवित्र अग्नि में आहुतियां दी और प्रसाद वितरण किया गया।

हवन में दिनेश जी मार्गदर्शक विहिप, महेंद्र शर्मा क्षेत्र प्रचारक, निदेशक सोनवाल, मेला समिति अध्यक्ष सोनपाल, मंत्री मनीष अग्रवाल सपत्नीक, श्रवण शर्मा, मुकेश शर्मा प्रचार विभाग, चैयरमैन सालिगराम बटिया, ब्रजमोहन गौड़, के के पचौरी, राजदर्शन पचौरी, हवन संयोजक भद्रपाल सिंह व रामनरेश उपाध्याय, पूर्व प्रधान चिंतामणि, हरिओम पाठक, मुरारी लाल गुरुजी, गोविंद आदि ग्रामवासी हवन में उपस्थित रहे।

– कलश यात्रा रही आकर्षण के केंद्र:
हवन से पूर्व निकाली गई कलश यात्रा आकर्षण का केन्द्र रही। कलश यात्रा पं० दीनदयाल उपाध्याय स्मारक समिति स्थली से राधा कृष्ण मंदिर परिसर तक निकाली गई। ग्रामवासी महिलाऐं मंगल गीत गाती हुई चल रही थीं। कार्यक्रम संयोजक नरेंद्र पाठक नन्हे, कपिल शुक्ला, बबिता पाठक, दुर्गेश पाठक विमलेश गौड़ आदि ग्रामवासी और समिति पदाधिकारी उपस्थित रहे।

– रंगोली ने सभी का मन मोहा
मेला प्रदर्शनी पंडाल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आकर्षक रंगोलियों ने सभी का मन मोह लिया। प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग दीक्षा प्रथम,चांदनी द्वितीय, अर्चना तृतीय एवं वैष्णवी, गीता को सांत्वना स्थान मिला। जूनियर वर्ग में अनन्या प्रथम, लवली द्वितीय, चंचल तृतीय, मनोरम व रितिका को सांत्वना पुरुस्कार मिला। सभी को समिति की ओर से पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि साध्वी कंचनगिरी अध्यक्ष श्री महंत जूना अखाड़ा महाकाल, विशिष्ट अथिति रीना शर्मा क्षेत्रीय संयोजिका दुर्गा वाहिनी, नरेन्द्र सिंह, रीना सिंह, गीता, इंदु सिंह, पूजा, प्रवीना राजावत, सुषमा दीक्षित, संतोष, ममता सिंह, नीलम सिरसा आदि उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन कमलेश चौहान एवं संचालन रूबी शाक्य ने किया।

SHARE