नये साल में भी तेजी से आगे बढ़ेगी देश की अर्थव्यवस्था- एली

नई दिल्ली। एसोसिएशन ऑफ लीडर्स एण्ड इंडस्ट्रीज (एली) के डायरेक्टर नीरज कुमार मिश्रा ने समस्त देशवासियों को नव वर्ष 2019 की शुभकामना देते हुए कहा कि नव वर्ष सभी के लिए नये अवसर लेकर आए और हमारा राष्ट्र विकास के पथ पर और भी तेजी से आगे बढ़े। एसोसिएशन ऑफ लीडर्स एण्ड इंडस्ट्रीज की कामना है कि हम सभी नव वर्ष में चीजों को सही तरीके से संपादित कर सकें और अपने जीवन में एक नया अध्याय की शुरूआत कर सकें. एली के डायरेक्टर कहते हैं कि नये साल में हमें बेहतर समाज और विकसित राष्ट्र निर्माण के लिए संकल्प लेना चाहिए।
आज देश की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है और साल 2018 में भारत विदेशी निवेश के मामले में चीन को पीछे छोड़ते हुए उससे आगे निकला है। ऐसा माना जा रहा है कि इस साल भी कंज्यूमर एंड रिटेल क्षेत्र में भारत चीन से आगे रहेगा।  वहीं फार्मा, आईटी और आॅटो मोबाइल के क्षेत्र में भी हम बेहतर रहेंगे। एली लगातार विकसित भारत बनाने, लीडरशिप स्किल को बढ़ावा देने और कौशल विकास पर काम कर रहा है और अपने इसी सोच के साथ ही हम इस साल भी आगे बढ़ेंगे।
SHARE