माँ फलौदी के जयकारे के साथ टीम सखी  द्वारा  3333 मीटर लम्बी चुनरी यात्रा का  होगा भव्य आगाज

– मुख्य अतिथि होंगे  शिक्षा मंत्री मदन दिलावर
टीम सखी द्वारा माँ फलौदी
चुनरी यात्रा में देश भर की चालीस पंचायत से अधिक हजारो समाज बंधु होंगे शामिल -कृष्णा गुप्ता
रामगंजमंडी /खैराबाद धाम
कोटा-
विश्व प्रसिद्ध रामगंजमंडी क्षेत्र खैराबाद धाम मे रविवार को शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर  टीम सखी द्वारा ऐतिहासिक चुनरी यात्रा की शुरुवात की जा रही है । मीडिया प्रभारी डॉ नयन प्रकाश गांधी ने बताया की टीम सखी सयोंजिका संयोजिका  कृष्णा गुप्ता ,कामाक्षी गुप्ता,कुसुम जमीदार के नेतृत्व में  अखिल भारतीय मेडतवाल मातृ शक्ति टीम सखी द्वारा चतुर्थ चुनरी यात्रा का भव्य आयोजन दिनांक 6 अक्टूबर  रविवार को होने जा रहा है .टीम सखी सयोजिका  कृष्णा गुप्ता ने बताया की  मां फलोदी खैराबाद धाम में  3333 तीन हजार तीन सो  तेतीस मीटर लम्बी चुनर चढ़ाई जाएगी। विभिन्न महिला शक्ति टीम सखी  के तत्वाधान  मे दोपहर 2 बजे मुख्य अतिथि माननीय  मदन  दिलावर शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार  द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुरू किया जाएगा .भोजन प्रसादी सेवक पन्नालाल लक्ष्मीचंद चौधरी खैराबाद वालो द्वारा किया जायेगा। चुनरी यात्रा  हेतु राजस्थान और मालवा अंचल से प्रभारी बनाए गए हैं,
कोटा से रेखा गुप्ता, आशा आंचोलियां खैराबाद शीला गुप्ता इंदौर,  रंजना, गुप्ता रेखा  गुप्ता खुजनेर, विनीता चौधरी खैराबाद ,विद्या गुप्ता डोंगर गांव, कीर्ति गुप्ता पाटन ,तृप्ति सिंगी खिलचीपुर, ज्योति गुप्ता सोयत, मंजू लता उमट्टीया सुनेल रुकमणी गुप्ता ब्यावरा, सुनीता भंडारी नरसिंह गढ़ अनिता गुप्ता पाटन आदि की चुनरी महोत्सव में  महत्वपूर्ण भूमिका होगी.चुनरी यात्रा का आयोजन प्रति वर्ष मेड़तवाल वैश्य समाज की राष्टीय एकता आपसी सौहार्द एवं सर्व मंगल वसुधेव कुटुंबकम की  कामना से किया जाता है।
SHARE