खेराबाद में आज शिक्षा मंत्री मदन दिलावर करेंगे अद्वितीय 3333 मीटर चुनरी यात्रा का शुभारम्भ

 

रामगंजमंडी क्षेत्र खैराबाद धाम मे रविवार को शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर टीम सखी द्वारा ऐतिहासिक चुनरी यात्रा की शुरुवात की जा रही है | मीडिया प्रभारी डॉ नयन प्रकाश गांधी ने बताया की टीम सखी सयोंजिका कृष्णा गुप्ता रावतभाटा,कामाक्षी गुप्ता भवानी मंडी,कुसुम जमीदार जीरापुर एवं अन्य सभी सक्रीय मातृ शक्ति पिछले कई वर्ष से चुनरी यात्रा संचालित करती आ रही है |

3333 मीटर लम्बी चुनरी के पीछे मातृ शक्ति की मान्यता ?

चुनरी यात्रा में लगभग 600 से अधिक चुनरी की साड़ी जो की प्रति चुनरी साड़ी लगभग छह मीटर से अधिक की होती है उसे टीम सखी सभी छह सो से अधिक चुनरी साड़ियों को एक दूसरे के पैरेलल एक चेन की भांति कच्ची सिलाई द्वारा जोड़ती है और कुल मिलाकर संयुक्त रूप से अंततः इससे 3333 मीटर दुरी तय करते हुए उतनी ही लम्बी दुरी तय करने हेतु लगातार एक दूसरे से जुडी हुई चुनरी को एक एक करके यात्रा में शामिल हजारो मातृशक्ति युवतिया बालिकाएं सभी परिवार जन पैदल यात्रा में हाथ लगाते हुए जयकारे के साथ माँ फलोदी दरबार में चुनरी यात्रा का पड़ाव ख़त्म करते है |फिर चुनरी यात्रा में शामिल कनेक्टिंग डॉट्स अनेकता में एकता वसुधैव कुटुंबकम के भाव के साथ जैसा की मातृ शक्ति नारी है परिवार सृष्टि की धुरी होती है उसी नारी सम्मान को सर्वोपरि रखते हुए उन सभी माता फलोदी के चुनरी यात्रा में शामिल चुनरी को टीम सखी द्वारा अलग अलग कर यात्रा में सहयोगी परिवार की एक महिला मुखिया को वह चुनरी भेजी जाती है जिसे महिलाये अपने धार्मिक कार्यक्रमों में उपयोग में लेती है | इस प्रकार टीम सखी के तत्वाधान में 3333 मीटर लम्बी चुनरी यात्रा का समापन किया जाता है |आज रविवार को इस यात्रा का शुभारम्भ दोपहर 2 बजे मुख्य अतिथि माननीय मदन दिलावर शिक्षा मंत्री भोजन प्रसादी सेवक पन्नालाल लक्ष्मीचंद चौधरी खैराबाद एवं मेड़तवाल वैश्य समाज के हजारो समाज बंधू की उपस्थिति में किया जायेगा|चुनरी यात्रा हेतु राजस्थान और मालवा अंचल से प्रभारी बनाए गए हैं, जिनमे कोटा से रेखा गुप्ता, आशा आंचोलियां खैराबाद शीला गुप्ता इंदौर, रंजना, गुप्ता रेखा गुप्ता खुजनेर, विनीता चौधरी खैराबाद ,विद्या गुप्ता डोंगर गांव, कीर्ति गुप्ता पाटन ,तृप्ति सिंगी खिलचीपुर, ज्योति गुप्ता सोयत, मंजू लता उमट्टीया सुनेल रुकमणी गुप्ता ब्यावरा, सुनीता भंडारी नरसिंहगढ़ अनिता गुप्ता पाटन आदि की महत्वपूर्ण भूमिका होगी|

…….
टीम सखी की चुनरी यात्रा का सामजिक उद्देश्य
………
यह आयोजन नारी सम्मान, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है। टीम सखी द्वारा यह आयोजन प्रति वर्ष किया जाता है, जिसमें हजारों मातृ शक्ति और युवतियां भाग लेती हैं। यह आयोजन मातृ शक्ति की शक्ति और सामर्थ्य को प्रदर्शित करने का एक माध्यम है, जो समाज में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करता है।

SHARE