सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई तो जाएंगे जेल

नागरिक संशोधन एक्ट के खिलाफ हो रहे देश भर में प्रदर्शन के दौरान यूपी पुलिस ने सभी सोशल मीडिया यूजर्स से शांति बनाए रखने के साथ ही अफवाहों को न फैलाने की अपील की है.

अगर किसी ने भी फेसबुक, वाट्सएप, ट्विटर व सोशल मीडिया के जरिए आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट कर नगर-क्षेत्र की शांति भंग करने प्रयास किया तो उन लोगों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।

यूपी पुलिस ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी है.

पुलिस ने आपत्तिजनक व भड़काऊ चीजों को सोशल मीडिया पर अपलोड करने वालों के खिलाफ जानकारी देने के लिए व्हॉट्सएप नंबर भी जारी किया है.

जिसके जरिए अगर कोई भी आपकी नजर में सोशल मीडिया के जरिए आक्रोश भड़काने की कोशिश करता है. तो उसकी शिकायत आप यूपी पुलिस के ट्वीटर अकाउंट के साथ ही व्हॉट्सएप पर भी कर सकते हैं.

SHARE