दिल्ली की हर विधानसभा क्षेत्र में बनेंगे छठ पूजा के घाट, मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने अफसरों को अभी से तैयारी का निर्देश दिया 

दिल्ली की हर विधानसभा क्षेत्र में बनेंगे छठ पूजा के घाट, मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने अफसरों को अभी से तैयारी का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री आतिशी ने छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर सभी जिलाधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक की। सीएम आतिशी ने कहा कि इस साल भी दिल्ली में 1000 से अधिक छठ घाट तैयार किए जाएंगे। ताकि लाखों श्रद्धालु अपने घर के पास ही हर्षोल्लास के साथ छठी मईया की उपासना कर सकें। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर विधानसभा में एक बड़ा मॉडल छठ घाट बनाया जाएगा।

छठ महापर्व को लेकर दिल्ली सरकार ने तैयारियों तेज कर दी है। इस साल भी छठ की तैयारियों में कोई कमी न छूटे इसको लेकर मुख्यमंत्री मंत्री आतिशी ने सोमवार को जल बोर्ड, बाढ़ एवं सिंचाई नियंत्रण विभाग, राजस्व विभाग के उच्चाधिकारियों और सभी जिलाधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की।

SHARE