फिरोजाबाद में महिलाओं पर होने वाली हिंसा, उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलओं को त्वरित न्याय दिलाये जानें हेतु महिला जन सुनवाई का आयोजन

फीरोजाबाद।

“मिशन शक्ति 5.0” के अन्तर्गत श्रीमती मीना कुमारी, मा० सदस्या राज्य महिला आयोग उ० प्र० द्वारा महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जागरूक करनें तथा जनपद फिरोजाबाद में महिलाओं पर होने वाली हिंसा, उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलओं को त्वरित न्याय दिलाये जानें हेतु महिला जन सुनवाई का आयोजन निरीक्षण भवन, निकट आयकर कार्यालय, सिविल लाइन दबरई फिरोजाबाद में समय अपरान्ह 12:00 बजे से किया गया। जिसमें कृति राज उपजिलाधिकारी फिरोजाबाद, श्री मिथलेश कुमार सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी, श्री अंकित वर्मा डिप्टी कलेक्टर मुख्यालय फिरोजाबाद, नरेन्द्र मोहन जिला सूचना अधिकारी, श्री अरविन्द कुमार बाल विकास परियोजना अधिकारी, श्री उपेन्द्र सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी, रंजना गुप्ता थानाध्यक्ष थाना मटसैना, श्रीमती गीता कुमारी महिला-उप निरीक्षक महिला सहायता प्रकोष्ठ, सतीश कुमार पर्यवेक्षक समाज कल्याण, श्री विपिन मिश्रा आंकड़ा विश्लेषक, श्रीमती अंजुली वर्मा सामाजिक कार्यकत्री आदि उपस्थित रहे। महिला जन सुनवाई के दौरान 07 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें 07 प्रकरणों में तत्काल कार्यवाही हेतु मा० सदस्या द्वारा सम्बन्धित थानाध्यक्ष से दूरभाष के माध्यम से वार्ता कर निर्देशित किया गया कि उक्त प्रकरणों में तत्काल कार्यवाही कर मा० आयोग को अवगत करायें। साथ ही जन सुनवाई में उपस्थित थानाध्यक्ष मटसैना को निर्देशित किया गया कि उक्त प्रकरणों की मॉनीटरिंग करें तथा कृत कार्यवाही से 07 दिवस के अन्दर अवगत करायें।

साथ ही मा० सदस्या द्वारा महिलाओं के लिये चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं कमशः निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना / मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के विषय में विस्तार से चर्चा कर समीक्षा की गयी।

महिला जन सुनवाई करनें के उपरान्त मा० सदस्या द्वारा वन स्टॉप सेन्टर फिरोजाबाद का निरीक्षण किया गया, जिसमें वन स्टॉप सेन्टर के भवन की स्थिति अच्छी नहीं पायी गयी। जिसमें मा० सदस्या द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि शीघ्र अतिशीघ्र विभागीय भवन में वन स्टॉप सेन्टर को शिफ्ट करनें हेतु निर्देशित किया गया। जिसमें जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बताया गया कि बजट प्राप्त न होनें के कारण सेन्टर का विभागीय भवन निर्माण पूर्ण नहीं हो सका है, जिस कारण वन स्टॉप सेन्टर को विभागीय भवन में हस्तांतरित नहीं किया जा सका है। जिस पर मा० सदस्या द्वारा पुनः निर्देशित किया गया कि किसी अन्यत्र सरकारी भवन में वन स्टॉप सेन्टर को शिफ्ट करायें।

वन स्टॉप सेन्टर के निरीक्षण उपरान्त मा० सदस्या द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, दबरई सिविल लाइन फिरोजाबाद का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के कक्षों तथा रसोईघर में गन्दगी पायी गयी। जिस पर मा० सदस्या द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी तथा निरीक्षण के दौरान उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि साफ-सफाई की व्यवस्था सही करायें तथा यदि भविष्य में पुनः निरीक्षण करनें पर गन्दगी पायी गयी तो प्रशासनिक कार्यवाही करायी जायेगी।

जिला जेल में महिला बन्दी गृह का निरीक्षण किया गया। जिसमें मा० सदस्या द्वारा महिला बन्दियों से वार्ता की गयी तथा खाने-पीने व साफ-सफाई के बारें में पूंछा गया तो सभी महिला बन्दियों द्वारा संतोषजनक जवाब दिया गया। महिला बन्दी गृह की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थायें अच्छी पायी गयीं। जिसमें मा० सदस्या द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी।

SHARE