उत्‍तराखंड के बागेश्वर के सिमगढ़ी उपडाकघर में गाँव के 1500 लोगों का करोडों रुपया खा गया पोस्ट मास्टर 

उत्‍तराखंड के बागेश्वर के सिमगढ़ी उपडाकघर में गाँव के 1500 लोगों का करोडों रुपया उड़ाकर पोस्ट मास्टर गायब हो गया। इसका खुलासा तब हुआ, जब उपडाकघर का पोस्टमास्टर अचानक फरार हो गया। पता चलने के बाद जब खाताधारकों ने अपनी पासबुक ऑनलाइन चेक करवाई तो पता चला कि अकाउंट में जमा करवाई गई उनकी जीवनभर की कमाई गायब हो चुकी है और खाते में कुछ भी जमा नहीं हुआ। जबकि पासबुक में एंट्री की गई हैं।

बुजुर्ग शारदा देवी ने पिछले चार साल में थोड़ा थोड़ा करके जोड़कर अपने डाकघर खाते में 2 लाख रुपये जमा किए थे। लेकिन अब उनके खाते में केवल 2 हजार रुपये हैं। बाकी पैसे कहां गायब हो गए, इसका डाकघर वाले कोई जवाब नहीं दे रहे हैं। इसी तरह राकेश राठौर ने 12 लाख रुपये की डाकघर में एफडी करवाई थी। अब उसमें जीरो बटा सन्नाटा हैं।

स्थानीय लोगों ने इस मामले को लेकर सीबीआई जांच की मांग की है। खाताधारकों का आरोप है कि उन्हें धोखे में रखा गया और उनकी मेहनत की कमाई को हड़प लिया गया। पुलिस इस धोखाधड़ी की जाँच कर रही है।

SHARE