मरीज गया था पथरी निकलवाने, डॉक्टर ने निकाल दी किडनी, 20 साल लड़ा मुकदमा, हर्जाना मिला केवल 6 लाख

मरीज गया था पथरी निकलवाने, डॉक्टर ने निकाल दी किडनी, 20 साल लड़ा मुकदमा, हर्जाना मिला केवल 6 लाख रुपए। डॉक्टर की लापरवाही की वजह से एक मरीज का जीवन संकट में पड़ गया। उसने अपना एक सबसे अहम अंग खो दिया और उसके बदले उसे छह लाख रुपये देने की बात कही गई है।

तेलंगाना राज्य उपभोक्ता निवारण आयोग के एक फैसले के बाद सवाल उठ रहे हैं, कि किसी आम नागरिक की किडनी निकाल दी जाए और फिर वह उस अन्याय के खिलाफ 20 साल तक कोर्ट में चक्कर लगाए और वकीलों को फीस भी देता है और मुआवजे में मिलते हैं केवल 6 लाख रुपए, ये कौन सा न्याय है?

बूसा मल्लैयाह करीमनगर जिले के कल्वाश्रीरामपुर गांव के रहने वाला है। नवंबर 2004 में सेवा संकल्प किडनी हॉस्पिटल में डॉ. एस. राम गोपाल ने उनका ऑपरेशन किया था। उनको पेट में तेज दर्द था। फिर मेडिकल टेस्ट में सामने आया कि उनकी किडनी में पथरी है, जिसको निकालने के लिए यह ऑपरेशन किया गया। लेकिन डॉक्टर ने लापरवाही से ऑपरेशन किया और पथरी की बजाय किडनी निकाल दी।

SHARE