जनपद फिरोजाबाद में “एक युद्ध नशे के विरूद्ध” रैली का आयोजन

फीरोजाबाद।

डा0 देवेन्द्र शर्मा, मा० अध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर) उ० प्र० राज्य बाल अधिकारी संरक्षण आयोग, उ० प्र० लखनऊ के तत्वाधान में महिला कल्याण विभाग द्वारा जनपद फिरोजाबाद में “एक युद्ध नशे के विरूद्ध” रैली का आयोजन तिलक इन्टर कॉलेज फिरोजाबाद से लेकर अटल पार्क फिरोजाबाद तक किया गया। उक्त रैली का शुभारम्भ हरी झण्डी दिखाकर डा० देवेन्द्र शर्मा मा० अध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर) उ० प्र० राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग लखनऊ द्वारा किया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न इन्टर कॉलेजों के छात्र-छात्राओं, एन०सी०सी० एन०एस०एस० व स्काउट के बच्चे, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों, ए०एच०टी०यू० प्रभारी, युवक मंगल दल, जनपद के खिलाडी बच्चे, नेहरू युवा केन्द्र के बच्चे आदि को मिलाकर कुल 5 से 6 हजार प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। साथ ही जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक, सहायक श्रमायुक्त, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, अपर नगर आयुक्त नगर निगम, नगर शिक्षा अधिकारी, जिला कीड़ा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, क्षेत्राधिकारी नगर फिरोजाबाद, एस०ओ० मटसैना, समस्त थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, प्रभारी ए०एच०टी०यू० / एस० जे०पी०यू०. प्रधानाचार्य तिलक इन्टर कॉलेज, संरक्षण अधिकारी के साथ जिला बाल संरक्षण इकाई की पूरी टीम उपस्थित रही। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में उक्त पूरे कार्यक्रम का आयोजन महिला कल्याण विभाग के कार्यालयाध्यक्ष जिला प्रोबेशन अधिकारी फिरोजाबाद द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम के माध्यम से कराया गया।

तिलक इन्टर कॉलेज में जिला विद्यालय निरीक्षक व प्रधानाचार्य तिलक इन्टर कॉलेज द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। उक्त कार्यक्रम का संचालन श्री अशोक अनुरागी जी द्वारा किया गया। रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना / शुभारम्भ करने से पूर्व डा० देवेन्द्र शर्मा मा० अध्यक्ष द्वारा अपनें सम्बोधन में कहा गया कि उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में “एक युद्ध नशे के विरूद्ध” कार्यकम एक अभियान की तरह चलाया जा रहा है जिससे कि पूरे प्रदेश को नशा मुक्त कर सकें।

जनपद फिरोजाबाद में एकत्रित प्रतिभागियों की इतनी अधिक संख्या को देखकर वह बहुत खुश हुए तथा उनके द्वारा सभी से यह आवाहन किया गया कि “दीपावली के पर्व पर सभी लोग एक-एक दीपक नशे के विरूद्ध जलायेंगे तथा अपनें अपनें सोशल नेटवर्क / साइट्स / एप्लीकेशन (इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर एक्स, व्हाट्सअप आदि) पर पोस्ट” करते हुए आम जनमानस को जागरूक करेंगे। जिससे कि उत्तर प्रदेश की दीपावली जैसे रोशनी के पर्व पर भी “एक युद्ध नशे के विरूद्ध” का सन्देश जन-जन तक पहुंच सके, जिससे इस रोशनी के पर्व पर नशे की आदत वाले व्यक्ति भी अपनी आंखों से नशे के पर्दे को उतार सकें व उक्त कार्यक्रम को और गति मिल सके।

उक्त रैली का शुभारम्भ करनें के उपरान्त डा० देवेन्द्र शर्मा मा० अध्यक्ष जी रैली के साथ-साथ पैदल चलते हुए अटल पार्क फिरोजाबाद तक गये। अटल पार्क फिरोजाबाद में मा० अध्यक्ष द्वारा सभी विभागों तथा रैली में प्रतिभाग करनें वाले छात्र-छात्राओं व अन्य प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया और साथ ही यह भी कहा गया कि जनपद फिरोजाबाद को नशा मुक्त बनाये जानें हेतु जो भी आवश्यक कदम होंगे वो उठाये जायेंगे। साथ ही उन्होंने बाल संरक्षण इकाई की पूरी टीम द्वारा किये गये उक्त सफल आयोजन के लिये भूरि-भूरि प्रशंसा की। उसके उपरान्त अटल पार्क में मा० अटल बिहारी वाजपेयी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर रैली का समापन किया गया।

SHARE