प्रियंका ने चुनाव प्रचार में कहा “मैं एक गृहणी हूं, मेरी आवाज बुलंद है, मैं एक योद्धा हूं, ये सब मेरे पति से पूछ लीजिए”, इस बात की पुष्टि उनके पति रॉबर्ट वाड्रा भी कर सकते हैं। कांग्रेस नेता की इसी बात पर सभा में आए लोग हंस पड़े। उन्होंने कहा, ‘अगर आप मुझे मौका देंगे तो मैं आपकी समस्याओं को हर मंच पर उठाऊंगी और आपके लिए लड़ूंगी. मैं आपको निराश नहीं करूंगी।
प्रियंका ने चुंगथारा में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं 30 साल से गृहिणी हूं, साथ ही जब मैं लड़ती हूं तो वास्तव में लड़ती हूं, इसलिए मेरी आवाज बुलंद है, ये बात आप मेरे पति से पूछ सकते हैं, वह आपको बता देंगे।
उन्होंने कहा, ‘अगर आप मुझे मौका देंगे तो मैं आपकी समस्याओं को हर मंच पर उठाऊंगी और आपके लिए लड़ूंगी. मैं आपको निराश नहीं करूंगी’। उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में प्रियंका पहली बार चुनावी मैदान में उतरी हैं। उनका मुकाबला वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) के दिग्गज नेता सत्यन मोकेरी और पूर्व विधायक एवं कोझिकोड निगम में दो बार पार्षद रह चुकी हैंभाजपा प्रत्याशी नव्या हरिदास से है।