एक भी मरीज न छूटे पोषाहार राशि से ,नवंबर माह से पोषाहार राशि मिलेगी 1000 रुपए

 

लखीसराय –

जिले के टीबी मरीज जो इलाजरत हैं उन्हें अब पोषाहार राशि 500 के बजाय 1000 रुपए मिलेगी ।
चाहे वो सरकारी संस्थान या निजी संस्थान में इलाज करावा रहे हैं। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला सिविल -सर्जन डॉ बीपी सिन्हा ने बताया कि इसके लिए नया निर्देश भी जारी कर दिया गया है।
डॉ सिन्हा ने बताया कि जो मरीज निजी स्वास्थ्य संस्थान में इलाज करा रहे है उनकी सूची संख्या काफी काम हो रहा था। इसलिए ये निर्देश जारी किया गया, ताकि जो निजी स्वास्थ्य संस्थान में अपना इलाज करवा रहे हैं वो पोषाहार राशि से वंचित ना रहे .महीने में दो बार विभाग के तरफ से स्वास्थ्य कर्मी निजी स्वास्थ्य संस्थान का दौरा कर ये सुनिश्चित करेंगे की जो टीबी के मरीज उस संस्थान में अपना इलाज करवा रहे हैं उन्हें पोषण राशि के साथ ठीक तरीके से इलाज मिल रहा है की नहीं .अगर उन्हें पोषण राशि नहीं मिल रही है तो उसे पोषण राशि हर हाल में उलब्ध करायी जाय . निजी स्वास्थ्य संस्थान टीबी मरीजों की सूचि उनके पता एवं संपर्क नंबर के साथ अपने रजिस्टर में उपलब्ध रखेंगे .

पोषाहार राशि 500 के बजाय अब 1000 रुपए मिलेगी
जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ .श्री निवास शर्मा ने बताया की नवंबर माह से टीबी मरीजों को पोषाहार राशि 500 के बजाय अब 1000 रुपए मिलेगा .इसके लिए भारत सरकार के तरफ से जिला के साथ पूरे राज्य को दिशा -निर्देश जारी कर दिया गया है। ये राशि उन मरीजों को ही मिलेगी जिसका नवंबर माह 2024 से इलाज शुरू होगा। साथ ही ये सभी मरीजों को मिलेगा चाहे वो एमडीआर टीबी का ही मरीज क्यों न हो ।

SHARE