आईसीसीआई ने सुमित महाजन को यंग इन्टरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया
-सुमित महाजन यंग इन्टरप्रेनेयोर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित
-सम्मान होटल ली मेरिडियन में आयोजित बिजनेस कान्कलेव में भव्य समारोह में सांसद लवली आंनद के हाथों मिला
नईदिल्ली-
सुमित महाजन को यंग इंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। सुमित कृषि क्षेत्र के उद्यमी है जो लगातार मानवता की सेवा के लिए तत्पर हैं।
इंटिएक्सलैंट चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (आईसीसीआई) ने बेगूसराय ग्रेन ट्रेड हब प्रा. लिमिटेड के सीईओ सुमित महाजन को यंग इंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया। यह सम्मान होटल ली मेरिडियन में आयोजित बिजनेस कान्कलेव में भव्य समारोह में सांसद लवली आंनद के हाथों मिला।
अवार्ड मिलने पर सुमित महाजन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वे काफी खुश है आईसीसीआई ने उनके कार्यों को पहचान दी है। हमारी जिम्मेवारी और बढ़ गई है किसानों के हितों के लिए और लगातार हम कार्य करेंगे। गौरतलब है कि सुमित महाजन एक युवा व्यवसायी हैं जिन्होंने किसानों के हित के लिए लगातार कार्य किया है। उनकी कंपनी बेगूसराय ग्रेन ट्रेड हब प्रा. लि. कृषि विपणन के क्षेत्र में एक अग्रणी और विश्वसनीय नाम है। कंपनी किसानों को अपना व्यवसाय चुनने की सुविधा प्रदान करके सशक्त बनाती है। किसान अपने उत्पाद को अपने दर पर आपूर्ति करने का विकल्प चुन सकते हैं। सुमित महाजन कृषि क्षेत्र के उद्यमी हैं। वह कृषि के माध्यम से मानवता की सेवा करने वाला एक ग्रामीण औद्योगीकरण मॉडल स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं। बेगूसराय ग्रेन ट्रेड हब प्रा. लिमिटेड सेवा श्रेणी में शामिल हैं जो भंडारण सुविधाएं, खरीद और बिक्री अनुभाग, शून्य बजट प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना, किसानों को कृषि तकनीक सहायता और वित्तीय सहायता प्रदान करना है। सुमित का लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मुहैया कराना है। इनकी कंपनी 200 करोड़ का व्यवसाय कर चुकी है और अगले वर्ष 300 करोड़ का लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं।