हरिद्वार में हाथियों का झुंड हाइवे से होकर पहुंच गए गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, लेकिन दाखिले बंद थे तो वापस लौट गए

हरिद्वार।

हरिद्वार में हाथियों का झुंड हाइवे से होकर पहुंच गए गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय लेकिन सुबह जल्दी पहुंचने पहुंच जाने की वजह से शायद उन्हें दाखिला नहीं मिला अतः वे कुछ देर घूमकर वापस लौट गए। इस झुंड को देखकर राहगीरों में हड़कंप मच गया। लोग इधर से उधर भागने लगे थे। गनीमत रही कि इन हाथियों ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। बल्कि थोड़ी देर तक घूमने टहलने के बाद ये हाथी वापस जंगल की ओर चले गए।

हरिद्वार शहर से सटे हुए घना जंगल है, ऐसे में जंगली जानवर आए दिन जंगल से निकलकर आबादी क्षेत्र में घुस जाते हैं। भेल या कनखल के लक्सर मार्ग पर जंगली जानवरों की दस्तक लगभग रोज ही देखने को मिलती है। दो दिन पहले भी राजा गार्डन कालोनी में पांच हाथियों का झुंड घुस आया था। उस समय भी भगदड़ मच गई थी।

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जंगली जानवर जंगल से बाहर नहीं निकलना चाहते। लेकिन इन दिनों जंगलों में इंसानों की घुसपैठ काफी अधिक हो गई है। ऐसे में अपने बचाव के लिए जंगली जानवर इधर उधर भागते हैं। कई बार जंगली जानवर शिकार या भोजन की तलाश में भी आबादी क्षेत्र का रूख कर लेते हैं। ऐसी परिस्थिति में लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें उन्हें खुद के बचाव के साथ ही जंगली जीवों के संरक्षण के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।

SHARE