उच्च न्यायालय आदेश के बावजूद कर रहे भू माफिया अवैध कब्जा

फिरोज़ाबाद।

योगी सरकार में भी भू माफिया माननीय उच्च न्यायालय के आदेश की सरे आम धज्जियाँ उड़ाई जा रहीं हैं, भू माफिया द्वारा मकान नंबर 193 गली न. 4 थाना दक्षिण फ़िरोज़ाबाद के विवादित ढांचे के ईट, लोहा, दरवाजा व सरिया रातों- रात गायब कर दिया गया और अब मा. उच्च न्यायालय के यथा स्थित आदेश की अवमानना कर अवैध निर्माण की कोशिश की जा रही है।

विदित हो कि माननीय उच्च न्यायालय में एक रिट याचिका सं 823/2007 सुभाष चंद्र त्रिपाठी एंड अदर व सतीश चंद्र यादव एंड अदर में यह आदेश हुआ था कि उक्त मकान पर यथा स्थित बनाये रखी जाए और जब भी उक्त मकान का जब भी निर्माण हो तब याचिका कर्ता गण व उनके परिवार को पजेशन दिया जाए या उनके नाम में ही बैनामा हो….. परन्तु विपक्षी गण व अन्य भू माफिया जिनमें जीतू जैन, राकेश शर्मा उर्फ उमेश शर्मा निवासी गण महावीर नगर व अमित यादव निवासी सुहाग नगर थाना दक्षिण फ़िरोज़ाबाद द्वारा उक्त मकान की मा. उच्च न्यायालय के यथा स्थित के आदेश की अवमानना करके अवैध कब्ज़ा कर अवैध निर्माण कराने का कार्य किया जा रहा है।

मौके पर पड़ताल करने पर पता चला की कुछ महीनों पूर्व विवादित स्थल पर यथा स्थित के मलवे के अवशेष थे, वहीं पर आज सारा मलवा हटा कर अवैध निर्माण कराया जा रहा है, जो कि मा. उच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना व योगी सरकार को भू माफिया चुनौती दे रहे हैं। आखिर इन भू माफियाओं पर सरकार कब कसेगी नकेल?

SHARE