– स्थाई और अस्थाई साधनों के प्रयोग के बारे में सारथी वाहन के जरिये किया जाएगा प्रचार-प्रसार
– इस वर्ष की थीम “आज ही शुरूआत करें, पति-पत्नी मिलकर परिवार नियोजन की बात करें”
आगरा,
जनपद में परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत पुरुष नसबंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके लिए शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अरुण कुमार श्रीवास्तव ने सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। यह वाहन जन जागरूकता के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न हिस्सों में घूमेगा और पुरुष नसबंदी के बारे में जानकारी प्रदान करेगा।
पुरुष नसबंदी पखवाड़े के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि पुरुष नसबंदी एक सुरक्षित और सरल तरीका है जो परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी को बढ़ावा देता है। इस पखवाड़े के दौरान जिला स्तरीय स्वास्थ्य इकाइयों सहित स्वास्थ्य केंद्रों में पुरुषों को परिवार नियोजन संबंधी सेवाएं प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर दो सारथी वाहन और 15 ब्लॉकों में प्रति ब्लॉक 3 सारथी वाहन पुरुष नसबंदी के लिए जानकारी देंगे और लोगों को प्रेरित करेंगे। यह सारथी वाहन पुरुष नसबंदी के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि सारथी वाहन द्वारा परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई साधनों के प्रति समुदाय को जागरुक किया जाता है। इसके द्वारा माइक्रोप्लान व रूट चार्ट के आधार पर निर्धारित क्षेत्र में जाकर प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष की थीम है “आज ही शुरूआत करें, पति पत्नी मिलकर परिवार नियोजन की बात करें” रखी गई है। हमें उम्मीद है कि सारथी वाहन के माध्यम से पुरुष नसबंदी के बारे में जागरूकता बढ़ाने में मदद मिलेगी।
——–
यह आयोजित होगी गतिविधियां
– पुरुष नसबंदी के बारे में जानकारी प्रदान करना।
– पुरुष नसबंदी के फायदों के बारे में बताना।
– पुरुष नसबंदी की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देना।
– पुरुष नसबंदी के लिए योग्यता और आवश्यकताओं के बारे में बताना।
– पुरुष नसबंदी के बाद की देखभाल के बारे में जानकारी प्रदान करना।
सारथी वाहन के माध्यम से पुरुष नसबंदी के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए निम्न सामग्री का उपयोग किया जाएगा
– पोस्टर
– बैनर
– पैम्फलेट
– वीडियो
– ऑडियो संदेश
इस मौके पर एसीएमओ डॉ. सुकेश गुप्ता, डिप्टी सीएमओ डॉ.एसके राहुल, डिप्टी सीएमओ डॉ. सुरेंद्र मोहन प्रजापति, डिप्टी सीएमओ सुशील कुमार, यूपीटीएसयू के प्रतिनिधि आलोक सक्सेना, डॉ. मधुरा भोंसले, करुणा मैसी, अमित शर्मा, मोना सिंह, अपर शोध अधिकारी भूरी सिंह, शिखा सक्सेना, राजेंद्र सिंह समेत सीएमओ कार्यालय का स्टाफ मौजूद रहे।