आगरा । टीएसएल एवं पेप्सिको द्वारा आगरा के संजय प्लेस कंप्यूटर मार्केट में एक विशेष नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य कचरा प्रबंधन के महत्व पर जागरूकता फैलाना था। इस कार्यक्रम में स्थानीय दुकानदारों, ग्राहकों और आम जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
नाटक के माध्यम से कचरे के सही निपटान, गीले और सूखे कचरे के अलग-अलग प्रबंधन, पुनः उपयोग (रीसाइक्लिंग) और स्वच्छता के महत्व को सरल और रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया। कलाकारों ने अपने जीवंत प्रदर्शन के माध्यम से यह संदेश दिया कि कैसे हर व्यक्ति अपने स्तर पर छोटे-छोटे कदम उठाकर अपने शहर को स्वच्छ और हरा-भरा बना सकता है।
संजय प्लेस कंप्यूटर मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष आर एस सेंगर जी ने टीएसएल एवं पेप्सिको की इस पहल को बहुत सराह और इस बात पर जोर दिया कि कचरा प्रबंधन केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपने घरों, दुकानों और सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता बनाए रखें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।