आगरा
सहकार भारती आगरा मंडल की 30 नवंबर 2024 को प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख प्रो वेद प्रकाश त्रिपाठी जी के आवास पर प्रदेश सह संपर्क प्रमुख एवं प्रभारी आगरा मंडल श्री राणा प्रताप सिंह जी एवं प्रदेश सह महिला प्रमुख एवं सह प्रभारी आगरा मंडल श्रीमती करुणा नागर जी की गरिमामय उपस्थिति में आगरा मंडल में कार्य क्षेत्र में विस्तार , नई इकाइयों के गठन एवं अमृतसर में राष्ट्रीय अधिवेशन के संबंध में प्रदेश द्वारा निर्धारित धनराशि की व्यवस्था करने के संबंध सहित अनेक विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।
प्रभारी श्री राणा प्रताप सिंह जी द्वारा सहकारिता के विभिन्न आयाम पर प्रकाश डाला गया ।उन्होंने अपने अनुभवों को सदस्यों के बीच में तो बड़े ही सरल ढंग से समझाया, जो सभी के लिए अत्यंत लाभकारी रहा। आगरा मंडल की अन्य इकाइयों के गठन के संबंध में भी चर्चा हुई।
बैठक में मुख्य रूप से प्रोफ़ेसर वेद प्रकाश त्रिपाठी जी , नम्रता सिंह जी, के पी सिंह जी , प्रो पी के सिंह जी , प्रो अमिता त्रिपाठी जी , कोंक सिंह जी , असोसिएट प्रोफ़ेसर भूपेंद्र सिंह जी , ममता शर्मा जी, हाथरस के जिला इकाई के उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा जी , अनुज खण्डेलवाल जी, गंगा सिंह जी, डॉ विकास सिंह जी सुशील सहित अनेको सहकार कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अनुज खंडेलवाल जी को आगरा जिला उपाध्यक्ष , रजनीश तिवारी जी को आगरा महानगर उपाध्यक्ष, गंगा सिंह जी को प्रभारी दुग्ध प्रकोष्ठ आगरा जिला एवं चन्द्रशेखर शर्मा जी को मत्स पूज्य प्रकोष्ठ आगरा जिला बनाया गया। सप्ताह के अंत में संयोजक द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।