काली भैंस और गांव के लोग बैठे धरने पर, लोगों ने बीन बजाई लेकिन भैंस ने नहीं सुनी,  पंचायत भवन के बाहर हुआ ये कार्यक्रम 

काली भैंस और गांव के लोग बैठे धरने पर, लोगों ने बीन बजाई लेकिन भैंस ने नहीं सुनी, पंचायत भवन के बाहर हुआ कार्यक्रम हुआ। मध्यप्रदेश के कटनी जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां लोगों ने ये पुरानी कहावत को चरितार्थ किया। यहां लोगों ने पंचायत भवन के बाहर काली भैंस बांधकर बीन बजाई। भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ अजब-गजब प्रदर्शन देखने को मिला। जहां जनपद अध्यक्ष सहित सदस्यों ने पंचायत भवन के गेट में ही काली भैंस की बांध दी और उसके समाने बीन बजाई।

जनपद पंचायत अध्यक्ष गीता पटेल ने पहले तो सीईओ प्रदीप सिंह को मामले की शिकायत दर्ज कराई। लेकिन उचित कार्रवाई न होने से नाराज होकर आज सीईओ के सुस्त रवैए और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जनपद पंचायत अध्यक्ष गीता बाई पटेल ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर शासकीय भवन के मुख्य गेट में ही काली भैंस बांधी और बीन बजाई।

गीता बाई ने कहा कि काली कमाई करने वाले अधिकारी के लिए काली भैंस बांधी गई है। और साथ ही बीन बजाकर उन्हें भ्रष्टाचारी नींद से जगाने का प्रयास किया है। क्योंकि जनपद में पदस्थ सहायक एस.के. खुर्द पंचायत के कामों में धांधली करते हैं , और शिकायत करो तो अधिकारी भी उनके पक्ष में रहते है।

SHARE