हिमंत ने दिखाई हिम्मत और चला दिया मास्टर स्ट्रोक। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विस्वा सरमा ने होटल रेस्टोरेंट में गौमांस पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। सरमा ने बुधवार को अपने एक बयान में कहा कि राज्य सरकार ने रेस्तरां, होटलों और पब्लिक ईवेंट में गोमांस खाने-परोसने पर बैन लगा दिया गया है। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में गोमांस सेवन पर मौजूदा कानून में संशोधन कर नए प्रावधानों को शामिल करने का निर्णय लिया गया है।
गोमांस एक ऐसा मुद्दा था, जिस पर कांग्रेस अक्सर असम के सीएम को घेरती थी और कहती थी कि पहले वे अपने राज्य में इस पर प्रतिबंध लगाएं, फिर दूसरों से इसके लिए कहें। अब जबकि असम में गोमांस पर बैन लगा दिया गया है, तो कांग्रेस के पास यह मुद्दा भी नहीं रहा, और अब कांग्रेस को इसका कोई जवाब भी नहीं सूझ रहा है।