अखिलेश यादव बोले मैं NPR फॉर्म नहीं भरूंगा और ना ही कोई सपा कार्यकर्ता NPR फॉर्म नहीं भरेगा.

लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर यूपी समेत देश के कई राज्यों में भड़की हिंसा के बीच अब राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) को लेकर सभी विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है.

एक तरफ जहां कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सीएए के खिलाफ लखनऊ में हुए हिंसा के आरोपियों के समर्थन में सड़कों पर हैं.

वहीं अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि न तो वह खुद और न ही सपा का कोई कार्यकर्ता इस रजिस्टर को भरेगा.

अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा आज खुशी का दिन है. बड़ी संख्या में नौजवान यहां उपस्थित हैं. छात्रसंघ चुनाव जीतने वाले सभी नौजवानों को बधाई.

बीजेपी के लोगों ने नौजवानों को घेरा और तोड़फोड़ की. नौजवानों को पीटने वाले और एसओ को पीटने वालों पर कार्रवाई नहीं हुई.

वाराणसी में नौजवानों के साथ एसओ को भी पीटा, लेकिन न्याय नहीं मिला. पार्टी के लोग मुकदमों से नहीं डरते.

मुख्यमंत्री जब मुकदमे वापस ले रहे हैं तो आपके मुकदमे सरकार आते ही वापस होंगे. समाजवादी कार्यकर्ताओं पर दर्ज हो रहे सब मुक़दमे वापस होंगे.

आप वाराणसी नहीं आज क्योटो से आए हैं. आप पासपोर्ट बनवा कर रखिए आपको वास्तविक क्योटो दिखाएंगे, बीजेपी ध्यान भटकाने के लिए सब काम कर रही है.

अखिलेश बोले ‘मैं NPR फॉर्म नहीं भरूंगा।सभी सपा के कार्यकर्ता भी NPR फॉर्म नहीं भरेंगे, पहले भारत को बचाओ.

अखिलेश ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन लोगों की जान गई है, उसके ज़िम्मेदार CM हैं.

अखिलेश ने निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ध्यान भटकाने के लिए सब काम कर रही है. सीएम योगी से इस वक्त 300 से ज्यादा विधायक नाराज है.

SHARE