-कुल 24 पंचायतों सहित 4 नगर पंचायत के समुदाय को मिल रहा लाभ
-समुदाय की आबादी को सेवा देने के कारण ही प्राथमिक से सामुदायिक केंद्र बना
लखीसराय –
जिले का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरजगढ़ा पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र था। जैसे-जैसे इस क्षेत्र की आबादी बढ़ती गई। उसके अनुसार स्वास्थ्य सुविधाओं की जरूरत बढ़ती गई। आज क्षेत्र की आबादी 3,84000 से अधिक हो गई है। इसलिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेॅ विस्तारित किया गया है। इस केंद्र पर प्रखंड के 24 पंचायतों सहित 4 नगर पंचायतों के लोग अपने स्वाथ्य सुविधा का लाभ ले रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अपने रोगियों और समुदाय के समग्र स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करने में खुद को अन्य स्वास्थ्य संस्थानों से अलग करते हैं।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वाई के दिवाकर कहते हैं की हम समुदाय के सभी लोग को स्वास्थ्य सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए समय -समय पर हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र सहित सभी अतरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का विजिट करके निगरानी करता रहता हूं कि किस केंद्र पर किस तरह की सेवा दी जा रही। कहीं अगर कोई कमी दिख जाती है तो उसे त्वरित करवाई कर उस कमी को दूर कर सेवा को बहाल रखता हूं ,ताकि किसी भी केंद्र पर लोगों को स्वाथ्य सेवा मिलने में परेशानी उत्पन्न न हो .क्योकिं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अपने रोगियों और समुदाय के समग्र स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करके खुद को अन्य प्रदाताओं से अलग करते हैं।
संस्थागत प्रसव की का उचित प्रबंधन :
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपना संस्थागत प्रसव करा चुकी 31 वर्षीय पारो देवी कहती हैं की इस सामुदायिक केंद्र में संस्थागत प्रसव के लिए उचित प्रबंधन है .क्योकिं जब मैं यहाँ अपने प्रसव के लिए आयी थी तो लग रहा था की पता नहीं अपने बच्चे को जन्म देने के दौरान किस तरह के तकलीफों का सामना करना पड़ेगा। पर इस तरह के की कोई भी तकलीफ मुझे नहीं हुई एवं मैं अपना प्रसव बहुत ही सुगम तरीके से करवा पाई . साथ ही कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी भी इस बात का भरपूर ख्याल रखते हैं की कहीं किसी को जटिल समस्या का सामना न करना पड़े।