आगरा।
संजय प्लेस कंप्यूटर मार्केट में जीएसटी असि कमिश्नर श्री मृत्युंजय सिंह के नेतृत्व में स्काई टावर कंप्यूटर मार्केट में पंजीयन शिविर लगाया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय कंप्यूटर व्यवसायियों ने भाग लेकर जीएसटी से संबंधित अपनी जिज्ञासाओं और समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। असिस्टेंट कमिश्नर ने व्यापारियों को जीएसटी पंजीकरण के फायदों से अवगत कराया। मार्केट में कई लघु व्यापारियों ने पंजीकरण में रुचि दिखाई।
कार्यक्रम में श्री सूरजभान सिंह cto, संजय प्लेस एसोसिएशन के सचिव श्री हीरेन अग्रवाल, कंप्यूटर एसोसिएशन के अध्यक्ष आर एस सेंगर, मिडिया प्रभारी चतुर्भुज तिवारी अरविंद्र सिंह राजावत, आशुतोष सारस्वत, अमित पटेल, गौरव जैन, यशपाल राजौर, महेश राजपूत, संदीप गुप्ता आदि उपस्थित रहे।