दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा घोषित मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना से जनता को बनाया जा रहा है बेवकूफ, झूठ का पुलिंदा है केजरीवाल

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा घोषित मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना से जनता को बनाया बेवकूफ जा रहा है। केजरीवाल द्वारा घर घर जाकर ऐसी योजनाएं बताई गई और जनता को लॉलीपॉप दिए जा रहे हैं कि महिलाओं को 2100 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। जबकि ऐसी किसी योजना का कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है और ना ही ऑनलाइन आवेदन करने का कोई प्रावधान है।

आम आदमी पार्टी की इन बेहूदा हरकतों से ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों की दुकान चालू हो गई है और वे इन योजनाओं के पंजीकरण के नाम पर लोगों का डाटा चुरा रहे हैं। अतः लोगों को संभावित फर्जीवाड़े से सावधान करते हुए कहा गया है कि किसी को बैंक खाते, वोटर कार्ड, आधार कार्ड जैसे दस्तावेज ना दें।

यदि कोई शख्स/राजनीतिक दल ऐसे फॉर्म/आवेदन या आवेदकों की जानकारी एकत्रित कर रहे हैं तो यह फर्जीवाड़ा और बिना अधिकार के है। नागरिकों को सावधान किया जाता है कि बैंक अकाउंट डिटेल, वोटर कार्ड, फोन नंबर, पता या ऐसी किसी संवेदनशील जानकारी को साझा करने से उनके साथ फर्जीवाड़ा हो सकता है। अपराध, साइबर अपराध, बैकिंग धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं। दिल्ली के आम जनमानस को सवाधान किया जाता है कि अस्तित्व में मौजूद नहीं ऐसी किसी स्कीम पर ध्यान ना दें।

इसी प्रकार केजरीवाल ने एक अन्य झूठ फैलाया कि भाजपा ने वोटर लिस्ट से लोगों के नाम कर दिए। एक सभा में ये झूठ जनता ने ही पकड़ लिया। केजरीवाल ने जब एक महिला की ओर इशारा करते हुए कहा कि इनका नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है, तो खुद उसी महिला ने कहा कि उसका नाम वोटर लिस्ट से नहीं कटा है और भी हमेशा से वोट डालती आई हैं और आज भी लिस्ट में नाम मौजूद है और केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं।

SHARE