👉अखिल भारतीय सोहम महामंडल का 45वाँ श्री भागवत कथा एवं संत सम्मेलन का आयोजन 15 से 22 दिसंबर तक
👉15 दिसंबर को भव्य कलश यात्रा साथ के होगी शुरुआत
फिरोजाबाद 13 दिसंबर।
अखिल भारतीय सोह्म महामंडल के तत्वावधान में विराट संत सम्मेलन भागवत कथा और गायत्री महायज्ञ का आयोजन 15 दिसंबर से रामलीला मैदान में प्रारंभ होगा। सदर बाजार स्थित राधाकृष्ण मंदिर से 15 दिसंबर को प्रातः 9:00 बजे से भव्य कलशयात्रा निकाली जाएगी।
सोहम महामंडल फिरोजाबाद इकाई के मुख्य संयोजक चंद्र प्रकाश शर्मा व सचिव द्बिजेंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि सद्गुरु स्वामी महेशानंद (गुदड़ी वालों की) की प्रेरणा और महामंडलेश्वर 108 स्वामी विवेकानंद महाराज (वृंदावन) के आशीर्वाद से स्वामी सत्यानंद महाराज की अध्यक्षता में श्रीमद् भागवत सप्ताह गायत्री यज्ञ एवं विराट संत सम्मेलन का आयोजन 15 से 22 दिसंबर तक होगा।
भागवत कथा के मुख्य यजमान मनोज यादव एवं श्रीमती रूबल यादव तथा यज्ञपती उमेश अग्रवाल एवं श्रीमती मधु अग्रवाल हैं। प्रतिदिन गायत्री महायज्ञ प्रातः 7बजे से 9 बजे तक तथा श्रीमद् भागवत कथा प्रातः 9 से 12 बजे तक एवं संत महापुरुषों के प्रवचन दोपहर 2: से 5 बजे तक होंगे।
उन्होंने बताया कि संत सम्मेलन में सोह्म पीठाधीश्वर स्वामी सत्यानंद महाराज वृंदावन, महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव महाराज पटौदी, महामंडलेश्वर स्वामी शिव चेतन महाराज अंबाला, महामंडलेश्वर स्वामी शुकदेवानंद महाराज ऋषिकेश, स्वामी ज्ञानानंद महाराज राजघाट, स्वामी अनंतानंद महाराज मैनपुरी, स्वामी प्रीतमदास महाराज वृंदावन, स्वामी प्रणवानंद महाराज रोहतक, स्वामी नारायणनंद महाराज हरिद्वार, स्वामी प्रज्ञानंद महाराज उज्जैन, स्वामी निगमानंद महाराज सिरसागंज, स्वामी सच्चिदानंद जी महाराज वृंदावन स्वामी सदानंद जी महाराज वृंदावन स्वामी रामानंद जी महाराज आदिबद्री, स्वामी विजयानंद महाराज जी, स्वामी अरुण स्वरूप जी महाराज हरिद्वार शामिल होंगे।
अखिल भारतीय सोहम महामंडल के धार्मिक कार्यक्रम में आयोजक मंडल द्वारा सभी श्रद्धालु सनातन प्रेमियों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गई है।