मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत जागरूक करते हुए दिया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश, दिलाई गई शपथ

मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत जागरूक करते हुए दिया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश, दिलाई शपथ।

नाटक के माध्यम से छात्राओं ने दिया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश, मिशन शक्ति के तहत अतिथियों ने किया जागरूक।

फिरोजाबाद । जन आधार कल्याण समिति, महिला कल्याण विभाग एवं नगर निगम फिरोजाबाद द्वारा संयुक्त रूप से श्री चैतन्य टैक्नों स्कूल में मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत एक दिवसीय जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें, बच्चों ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दी और नाटक के माध्यम से नारी सशक्तिकरण के प्रति जागरूक किया।

इस दौरान अतिथियों ने रेड टेप मूवमेंट कर पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया और शपथ दिलाई। तथा सखी वन स्टॉप सेंटर प्रभारी शिक्षा सारस्वत ने सभी को शपथ दिलाई और एक छात्र व छात्रा ने अपने जन्म दिन पर विद्यालय प्रांगण में पौधा लगाया।

नगर निगम फिरोजाबाद के कर निर्धारण अधिकारी नीरज पटेल, लोकायुक्त मथुरा डॉ. उग्रसेन पाण्डे, वन स्टॉप सेंटर प्रभारी शिक्षा सारस्वत, जन आधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा सहित विद्यालय के एग्जीक्यूटिव एजीएम विक्रम रेड्डी, एजीएम वाम्सी कृष्णा, आर आई कपिल सक्सेना, प्रधानाचार्या शिवा नागरानी ने मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर एवं सरस्वती वंदना गायन व नृत़्य के साथ कार्यक्रम का कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

नगर निगम फिरोजाबाद के कर निर्धारण अधिकारी नीरज पटेल ने समस्त छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए सेल्फ डिफेंस का विशेष प्रशिक्षण दिए जाने पर बल दिया।

लोकायुक्त मथुरा डॉ. उग्रसेन पाण्डे ने भारतीय महिलाओं के महत्व को बताते हुए प्राचीन काल से ही भारतीय नारी की स्थिति सम्माननीय रही है और वर्तमान काल में भी महिलाओं को आगे बढ़ाने की सलाह दी और बच्चों को गुड टच व बेड टच के विषय में बताया।

वन स्टॉप सेंटर प्रभारी शिक्षा सारस्वत व जन आधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा ने छात्राओं को महिला सुरक्षा अधिनियम 2005, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम के साथ साथ महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित निराश्रित पेंशन, बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला व स्पॉन्सरशिप योजनाओं के विषय में विस्तार से बताते हुए पेंपलेट वितरण किया तथा वन स्टॉप सेंटर व चाइल्ड हेल्पलाइन की कार्य प्रणाली के बारे में समझाया और डायल 112, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, वीमेन हेल्प नंबर 1090, घरेलू हिंसा 181, साइबर क्राइम 1930 व अन्य हेल्प लाइन नंबरों के प्रति जागरूक किया।

विद्यालय के एग्जीक्यूटिव एजीएम विक्रम रेड्डी, एजीएम वाम्सी कृष्णा,आर आई कपिल सक्सेना, प्रधानाचार्या शिवा नागरानी ने भी महिलाओं को आगे बढ़ाने व सफलता के उच्चतम शिखर को प्राप्त करने के लिए कहा और इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने व समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संदेश दिया।

SHARE