नई दिल्ली।
अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी समाधि स्थल पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की। दिल्ली स्थित ‘सदैव अटल’ स्मारक पर अटल जी को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला सुबह से शुरू हो गया। देशभर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर दिल्ली के ‘सदैव अटल’ स्मारक पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि ‘सदैव अटल’ पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू समेत अन्य अनेक नेताओं ने यहां पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की समाधि “सदैव अटल” पर पुष्पांजलि अर्पित की।
अटल समाधि पर विशेष कार्यक्रम में आयोजित की जाया जाएगा। इस कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की कविताओं और भाषणों को याद किया जाएगा। बता दें कि ‘सदैव अटल’ अटल बिहारी की विरासत का प्रतीक है।