आगरा।
इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा के बैनर तले आगरा में अब्बासी समाज को मजबूत व शिक्षित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। वहीं मुहब्बत की नगरी जिला आगरा की सरजमी पर इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा ने जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया।
जिसमें दूर- दूर से महासभा के पदाधिकारियों ने भाग लेकर बैठक को सफल बनाया। बैठक में समाज को एक करने के लिए समाज के बच्चे एवं बच्चियों को शिक्षित करने का संकल्प लिया। और अब्बासी समाज को शिक्षा की ओर ले जाने का एजेंडा बताया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.जहीर अब्बासी सहाब विशिष्ट अतिथि रूप में उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.जहीर अब्बासी सहाब ने कहा कि समाज कोई भी हो हर समाज में कोई न कोई कमी होती है। समाज में अच्छाइयां भी होती है और बुराइयां भी होती है। समाज को इन बुराइयों से बचाने के लिए इंडियन शेख अब्बासी समाज मैं जागरूकता लाने के लिए विशेष कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि किसी परिवार मैं मृत्यु होन पर जो तेरहवीं की जाती है इसका विरोध होना चाहिए। उन्होंने अब्बासी समाज की महिलाओं, बच्चों को शिक्षा और रोजगार देने हेतु आवाह्न किया कि शिक्षा और रोजगार हमारी पहली प्राथमिकता है सबको समान रूप से
शिक्षा और रोजगार देंगे। हमारी कमेटी छोटे बड़े शहरों में गांव देहातों में बहन बेटियों के लिए प्रशिक्षण का कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। जिसमें सिलाई, कढ़ाई, बुनाई और मशीनों के बारे में आदि सिखाया जाता है। जिससे बहनें अपने पैरों पर खड़े हो सके और परिवार का भरण पोषण कर सके। प्रशिक्षण बिल्कुल निशुल्क होगा। प्रशिक्षण के बाद उनको सिलाई की मशीन आदि निशुल्क दिया जाएगा।
इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा के जिला अध्यक्ष इस्लाम अब्बास ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए बच्चों की पढ़ाई और रोजगार के प्रति हम सजग हैं और हमारे कार्यक्रम प्रतिदिन चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब्बासी समाज के लोग तथा संगठन के लोग अपने-अपने मोहल्ले से गरीब महिलाओं को रोजगार से जोड़ें। हमारे समाज में बहुत से शिक्षित नहीं है उनको शिक्षा देकर आगे बढ़ाया जाए। जिससे हमारा देश आगे बढ़ेगा। जिन महिलाओं की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है उन महिलाओं को फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी और आगे बढ़ाई जाएगा।
राष्ट्रीय संरक्षक इस्लाम अब्बास ने कहा कि नारी सशक्तिकरण और शिक्षा का क्षेत्र अपने समाज को आगे बढ़ने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि अब्बासी समाज और हिंदू समाज एक दूसरे के पूरक हैं आपस में भाईचारे की भावना है। हिंदू और बारी समाज के लोग कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं। जैसे पानी पानी से मिलकर चलता है। उन्होंने कहा कि ऐसी कुरीतियों इस देश में जो भईचारे में जहर बोलने का काम कर रही है। अब्बासी समाज में शुरू से ही एक दूसरे को जोड़ने का काम किया है।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.जहीर अब्बासी सहाब विशिष्ट अतिथि रूप में रहे संरक्षक इस्लाम अब्बासी साहब राष्ट्रीय उपाध्यक्ष असरार अहमद सहाब राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बबलू पार्षद युवा प्रदेश उपाध्यक्ष रईस अब्बासी आगरा मंडल अध्यक्ष जमील अब्बासी, जिला अध्यक्ष अध्यक्ष असलम अब्बास, टीटू भाई आजाद अब्बासी , साबिर अब्बास साजन अब्बासी असरफ अब्बासी आरिफ अब्बासी सलीम अब्बासी नासिर अब्बासी नौशाद अब्बासी, लियाकत अली अब्बासी पप्पन अब्बासी शमशेर अब्बासी सलमान अब्बासी शहजादा अब्बासी इरफान अब्बासी इमरान अब्बासी समीर अब्बासी गुड्डू अब्बासी आसिफ अब्बासी निसार अब्बासी सामाज के सभी बड़े पदाधिकारी और जिम्मेदार कार्यकर्ता बैठक में मोजूद रहें।