मैं भी कोई शीश महल बना सकता था, लेकिन मेरे लिए तो मेरे देशवासियों को पक्का घर मिले अपना, यही है मेरा सपना – मोदी 

नई दिल्ली।

मैं भी कोई शीश महल बना सकता था, लेकिन मेरे लिए तो मेरे देशवासियों को पक्का घर मिले अपना, यही है मेरा सपना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में गरीबों को घरों की चाबियां देकर ये महत्वपूर्ण बात कही। उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि जो 10 साल से इमामों को सैलरी बांटता रहा, जो ख़ुद और उनकी नानी प्रभु श्रीराम का मंदिर बनने से खुश नहीं थे, जिसने मंदिर और गुरुद्वारों के बाहर शराब के ठेके खोले, जिसकी पूरी राजनीति हिन्दू विरोधी रही, वे अब चुनाव आने पर वोट पाने के लिए हिंदू बनने में लग गए हैं।

पीएम मोदी ने दिल्ली के स्वाभिमान अपार्टमेंट्स में 1,675 नए फ्लैटों का उद्घाटन किया, जिससे झुग्गी समूहों के लोगों के लिए आवास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। उन्होंने अपने दस साल के कार्यकाल में 4 करोड़ से अधिक गरीबों के घर का सपना पूरा करने की बात कही।

पीएम मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना के तहत झुग्गी झोपड़ी (जेजे) समूहों के लोगों के लिए 1,675 नए फ्लैटों का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने उन लोगों से बात की, जिन लोगों को आज अपार्टमेंट्स की चाबी मिली है।

SHARE