भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के 29 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की

भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के 29 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा ने दिल्ली चुनाव के लिए दो पूर्व सांसदों और 4 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट में 4 वर्तमान विधायकों को टिकट दिया गया है, जिसमें रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता, विश्वासनगर से ओम प्रकाश शर्मा, घोंडा से अजय महावर और रोहतसनगर से जितेंद्र महाजन को उम्मीदवार बनाया गया है।

पार्टी ने अपने राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम को करोल बाग से टिकट दिया है, जो एक एससी रिजर्व सीट है। साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और जम्मू कश्मीर के सह प्रभारी आशीष सूद जनकपुरी से चुनावी जंग लड़ेंगे।

सरदार अरविंद सिंह लवली को गांधीनगर और सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा को राजौरी गार्डन से चुनावी मैदान में उतारा गया है। बीजेपी ने 29 प्रत्याशियों में से सिर्फ दो महिला को टिकट दिया है। शालीमार बाग से रेखा गुप्ता और सीमापुरी से कुमारी रिंकू को उम्मीदवार बनाया गया है।

SHARE