मुंबई।
फिल्म “इमरजेंसी” का एक और नया ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इंदिरा गांधी के किरदार कंगना रनौत अपना दमखम दिखाया है। लंबे वक्त से विवादों में रहने वाली इस मूवी की रिलीज का रास्ता पहले ही साफ हो चुका है और अब मेकर्स की तरफ से कंगना की इस फिल्म का दूसरा लेटेस्ट ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। देश की पूर्व प्रधानमंत्री के दौर में लगी इमरजेंसी के पीरियड को इमरजेंसी में दर्शाया गया है।
1 मिनट 50 सेकंड के इस दूसरे ट्रेलर को देखकर ये साफ हो गया है कि फिल्म में आपातकाल की इनसाइड स्टोरी दिखाई जाएगी। कंगना की फिल्म का ये ट्रेलर काफी शानदार और बेहतरीन माना जा रहा है और इसने दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। कंगना रनौत के अलावा इस ट्रेलर श्रेयस तलपड़े, अनुपम खेर और मिलिंद सोमान की झलक देखने को मिल रही है। महिमा चौधरी भी इस मूवी के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करती नजर आएंगी।