हैल्थ एंड वेलनेस केंद्र से लेकर अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र तक मौजूद हैं हर दवा
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी की भूमिका महत्वपूर्ण : डॉ कंचन
लखीसराय :
जब हम स्वास्थ्य लाभ की बात करते हैं तो सबसे प्रमुख कारण जो आती है वो है दवा वितरण का अगर किसी भी मरीज को समय पर एवं पूरी दवा मिल जाय तो फिर उस व्यक्ति को अपने रोग से लड़ने की पूरी ताकत मिल जाती है और वो समय पर ठीक भी हो जाता है। इस वाक्य को चारितार्थ कर रहा है जिले का रामगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जल्द ही परिवर्तित होने जा रहा है। ये कहते है रामगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ कंचन कुमार।
वो कहते हैं समुदाय को समय पे एवं पूरी दवा मिले इसके लिए प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी नीरज कुमार मंगल की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है । क्योकिं जब सदर से दवा भेजी जाती है तब से प्रखंड के कुल 12 हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र, 2 स्वास्थ्य उपकेन्द्र सहित 1 अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र तक दवाओं को आपूर्ति को लेकर सजग रहते हैं। किस केंद्र पर किस मात्रा में कितनी दवाओं का भंडारण है इस बात का ध्यान रखते हुए दवा उठाव किया जाता है ।
दवा की उपलधि ही किसी बीमारी के समस्या का समाधान है :
प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अरुण कुमार कहते हैं की के दवा तो एक रासायनिक पदार्थ है पर अगर किसी जरूरतमंद को यही रासायन समय पर ना मिले तो उसके जान पर भी बन आती है। इसलिए किसी भी स्वास्थ्य संस्थान में दवा भंडारण में जिस मात्रा में जितनी दवा मौजूद रहती वहां आने वाले मरीज के बीमारी की समस्या भी उसी तरह से समाप्त होता जाता है।
इसके लिए जरुरी है दवा भंडारण का प्रबंधन। इस प्रबंधन के कारण ही रामगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दवा की खपत पूरे 100 प्रतिशत है। हर महीने हम सब दवा भंडारण एवं खपत को लेकर जिले के सवास्थ्य कर्मी के साथ बैठक करते रहते है ।