– निक्षय वाहन से टीबी रोकथाम का संदेश घर-घर तक
– जिलाधिकारी ने टीबी जागरूकता के लिए निक्षय वाहन किया रवाना
– निक्षय वाहन एक मोबाइल यूनिट के रूप में घर-घर जाकर लोगों को टीबी के प्रति करेगा जागरूक
आगरा,
आगरा जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहचान और उपचार के लिए 100 दिवसीय सघन जागरूकता अभियान की शुरुआत 31 दिसंबर से की जा चुकी है, ये अभियान 24 मार्च 2025 तक चलेगा। इसी क्रम में शुक्रवार को कैंप कार्यालय से जिलाधिकारी अरविन्द मल्लपा बंगारी (आईएएस) ने टीबी जागरूकता के लिए निक्षय वाहन की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य लोगों को टीबी के लक्षणों की पहचान, बचाव और उपचार के प्रति जागरूक करना है।निक्षय वाहन एक मोबाइल यूनिट के रूप में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेगा और उन्हें टीबी के बारे में जानकारी प्रदान करेगा ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव द्वारा अपने संबोधन में “टीबी हारेगा देश जीतेगा” से शुरुआत करते हुए कहा कि सभी लोग 100 दिवसीय सघन जागरूकता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाए, ताकि आने वाले समय में आपके शहर व गांव सहित ग्राम पंचायत को टीबी जैसी बीमारी से मुक्त किया जा सके। निक्षय वाहन के माध्यम से टीबी की रोकथाम के लिए घर-घर तक जागरूकता के संदेश दिए जाएंगे।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ सुखेश गुप्ता ने बताया कि यह वाहन जन जागरूकता के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न हिस्सों में घूमेगा और टीबी के बारे में जानकारी प्रदान करेगा। साथ ही निक्षय वाहन में विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनमें टीबी की जांच और उपचार की सुविधा, शुगर की जांच की सुविधा, एचआईवी की जांच की सुविधा, ब्लड प्रेशर की जांच की सुविधा आदि शामिल हैं। मोबाइल मेडिकल यूनिट के जरिए CY-टीबी जांच व 16 चैनल वाले टूनाट मशीन से टीबी के संभावित मरीजों की तुरंत एक्स रे कर जांच एवं उपचार किया जाएगा।
निक्षय वाहन में विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं,
– टीबी की जांच और उपचार
– शुगर की जांच
– एचआईवी जांच
– ब्लड प्रेशर की जांच
– टूनाट मशीन से टीबी जांच