रविवार 12-01-2025 को मेडतवाल समाज की सबसे बड़ी पंचायत इन्दौर का भव्य एवं ऐतिहासिक मिलन समारोह होगा जिसमे शिरकत करेगे समाज के लगभग दो हजार समाज बन्धु के साथ समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष नगर सेठ झालरापाटन सम्मानीय माणकचंदजी आचौलिया, वरिष्ठ टस्टी एवं समाजसेवी आदरणीय बाबूलाल जी वकील साहब तथा केदार काका खुजनेर, टस्ट के महामंत्री मुरली मनोहर भानेज ब्यावरा,अरुण कुमार सिंधी,मधुकर गुप्ता, रामगोपाल मुंजे ,मुकेश गुप्ता,आरएस गुप्ता दिल्ली ,पवन करोडिया वेक्सीलेटर ,ओम प्रकाश मातासरा एवं अन्य ट्रस्टिं साथ ही सभी चूल्हा भेट धारक आम समाज बंधू शामिल होंगे।
ट्रस्ट महामंत्री मुरली मनोहर भानेज ने बताया कि मेड़तवाल समाज की सम्प्रभुता एकता अखंडता हेतु प्रयास किये जायेंगे। कोषाध्यक्ष प्रकाशचंद गुप्ता (कोटा) ने बताया की आम समाज बंधुओ को शामिल होंने के लिए आमंत्रित किया है, जो इंदौर की इस बड़ी आम सभा में शामिल होंगे और अपने समाज हित में ट्रस्ट हितार्थ मत रखेंगे।
उनके मतानुसार ट्रस्ट के ट्रस्टि समाज हित में निर्णय लेंगे .सभा में इंदौर पंचायत के सबसे वरिष्ठ ट्रस्ट मार्गदर्शक रतनलाल दाख भी शामिल होंगे। आज हुई बैठक में सभी उपस्थित कोर ट्रस्ट सदस्यों एवं इंदौर पंचायत के समाज बंधुओ ने देश भर से सभी पंचायत के आम समाज बंधुओ चूल्हा भेट धारकों से आह्वान किया है कि रविवार को इंदौर समाज की धर्मशाला में आकर इस सभा में भाग ले और ट्रस्ट के समाज हित के कार्य लेखे जोखे की खुद पड़ताल करें।
सभी जवाब निष्पक्षता ईमानदारी माँ फलोदी को साक्षी मानकर दिए जायेंगे, ताकि ट्रस्ट के ट्रस्टियों के कार्य पर नकारात्मक टीका टिप्पणी करने वालों को जवाब मिल सके। मेड़तवाल समाज में राष्ट्रिय स्तर पर ट्रस्ट कई दशकों से ईमानदारी ट्रस्टियों के बलबूते पर समाज बन्धुओं के विश्वास सहयोग से लगातार कार्य कर रहा है।
पूरे देश में सभी मंदिर ट्रस्ट के आधार पर एक निष्पक्ष लचीले संविधान पर ही कार्य कर रहे है। आज समाज बन्धुओं को समझने की, जागरूक होने की आवश्यकता है और नव युवा पीढ़ी, युवा शक्ति मातृ शक्ति, वरिष्ठ मार्गदर्शकों को साथ में चलने कीआवश्यकता है।
ट्रस्ट ही है जो मितव्ययिता से भव्य ऐतिहासिक ईमानदारी निष्ठां से कार्य कर रहा है। आज ट्रस्ट के उच्चस्तरीय समाज के कार्यो से अन्य समाज प्रेरणा ले रहे हैं ।