मुंबई।
फिल्म अभिनेता सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में घुसे अज्ञात व्यक्ति ने सैफ पर चाकू से हमला किया जिसमें सैफ अली घायल हो गए। उन्हें लीलावती अस्पताल में दाखिल किया किया गया जहां उनकी सर्जरी की गई है। हमलावर ने उन पर 6 वार किए।
मुंबई पुलिस के मुताबिक अभिनेता सैफ अली के घर में घुसे व्यक्ति की पहले उनकी नौकरानी से बहस हुई। इस बीच सैफ वहां पहुंचे और उन्होंने उस व्यक्ति से पूछताछ की, तो उसने उन पर चाकू से हमला कर दिया। उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।