प्रयागराज।
व्यापारिक संगठन कैट ने अनुमान लगाया है कि प्रयागराज कुंभ में दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार होगा। दुनियाभर की बहुराष्ट्रीय कंपनियां भी इसे भुनाने के लिए यहां पहुंच चुकी हैं। उधर, दिल्ली और मुंबई सहित अन्य स्थानों से प्रयागराज का हवाई किराया पांच गुना तक बढ़ गया है।
देश विदेश से श्रद्धालु संगम में पवित्र स्नान करने के लिए रिकॉर्ड संख्या में आ रहे हैं। यहां बड़ी बड़ी नामचीन कंपनियों ने अपनी ब्रांडिंग की हुई है। यहां अदाणी, डेटॉल, डाबर, पेप्सिको, कोका कोला सहित शीर्ष ब्रांड और आईटीसी व रिलायंस जैसे कॉरपोरेट घरानों ने शिविर आश्रम स्थापित किए हैं। अपने उत्पादों के प्रदर्शन के साथ जलपान भी वितरित कर रहे हैं।
अदाणी यहां 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं को निःशुल्क भोजन करा रहे हैं। साथ ही आरती संग्रह जैसी धार्मिक पुस्तकें निःशुल्क बांट रहे हैं। कंपनियां महाकुंभ को उपभोक्ताओं विशेष रूप से ग्रामीण आबादी के साथ सीधे जुड़ने और उनके साथ संवाद करने के अवसर के रूप में ले रही हैं।
रेकिट कोलमेन के दक्षिण एशिया के कार्यकारी उपाध्यक्ष गौरव जैन ने कहा, महाकुंभ मेला भारत के सबसे सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण आयोजनों में से एक में स्वच्छता प्रथाओं को शामिल करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है। हम उत्तर प्रदेश सरकार के साथ अपनी दीर्घकालिक साझेदारी को आगे बढ़ाने में प्रसन्न हैं।