ग्राम सरगवॉ में हुआ खिचड़ी भोज एवं कंबल वितरण का आयोजन

फिरोजाबाद ।

विश्व हिंदू परिषद एवं स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह पचौरी मेमोरियल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में सदर ब्लॉक के ग्राम सरगवॉ में श्री गोपाल जी महाराज के मंदिर पर मकर संक्रांति के पावन अवसर पर खिचड़ी भोज एवं कंबल वितरण समारोह का आयोजन स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष उमाकांत पचौरी एडवोकेट की अध्यक्षता में किया गया।

इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फिरोजाबाद ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख डॉ लक्ष्मी नारायण यादव एवं विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय सह मंत्री राकेश त्यागी ने मकर संक्रांति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, मकर संक्रांति का पर्व दान और स्नान के महत्व का त्यौहार है, मकर संक्रांति हमें सामाजिक समरसता का संदेश देती है।

आज के दिन अलग-अलग प्रकृति के पदार्थ चावल और दाल मिलकर स्वादिष्ट और पौष्टिक खिचड़ी तैयार करते हैं, तथा इसी प्रकार गुड़ और तिल अलग-अलग प्रकृति के होने के बावजूद स्वादिष्ट गजक और लड्डू का प्रसाद तैयार होता है।

यदि समाज के विभिन्न वर्गों, जातियों, प्रजातियों एवं अलग- अलग स्वभाव के लोग मिलकर रहें तो, निश्चित ही स्वस्थ, समृद्ध तथा समरस समाज की स्थापना करने में हम सफल होंगे और भारत एक सशक्त एवं समृद्ध शाली राष्ट्र बन सकेगा।

इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के विभाग सेवा प्रमुख रमाकांत पचौरी ने सभी को मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम प्रति वर्ष इस अवसर पर क्षेत्र के साधु संतों को खिचड़ी भोज करा कर कंबल वितरण कर एक त्यौहार के रूप में मानते चले आ रहे हैं।

इस मौके पर प्रमुख रूप से गौ सेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय भाजपा नेता अरविंद पचौरी थाना मटसेना इंचार्ज डॉ.अर्पणा गुप्ता पत्रकार द्विजेंद्र मोहन शर्मा राकेश शर्मा चुन्नू बाल गोविंद शर्मा हरिवंश शर्मा सुनील वशिष्ठ वीनेश शर्मा मोहन बघेल ओमप्रकाश दिवाकर अनिल दीक्षित बृजेश चौहान विष्णु माहोर कौशल किशोर उपाध्याय शशिकांत शर्मा आलोक पचौरी कुलदीप पचौरी राजू पचौरी मनोज यादव पारस पचौरी पवन कुमार कुशवाह अजीत पचौरी कुलदीप जाटव होलू जाटव आदि उपस्थित रहे।

SHARE