प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ में 17 लोगों की मौत की खबर, 50 से अधिक घायल, घायलों को महाकुंभ स्थित केंद्रीय अस्पताल में भेजा गया 

प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ में 17 लोगों की मौत की खबर, 50 से अधिक घायल, घायलों को महाकुंभ स्थित केंद्रीय अस्पताल में भेजा गया है।

आज मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के मौके पर महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे लेकिन अमृत स्नान शुरू होने से पहले ही भगदड़ मच गई, जिसमें 17 लोगों के मरने की खबरें सामने आ रही हैं। साथ ही 50 से अधिक लोग जख्मी भी बताए जा रहे हैं, जिनका इलाज महाकुंभ मेले में मौजूद अस्पताल के अंदर चल रहा है।

इस घटना के बाद सभी 13 अखाड़ा परिषदों ने अपना अमृत स्नान रद्द कर दिया है। कहा जा रहा है कि श्रद्धालुओं के हित के लिए उन्होंने यह फैसला लिया है।

बुधवार की सुबह प्रयाग राज में भीड़ बेकाबू होने से रेल प्रशासन ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेन को प्रयागराज के पूर्व जहां-तहां स्टेशनों पर रोक दिया गया। डीडीयू स्टेशन से बुधवार की सुबह सात बजे कुम्भ स्पेशल ट्रेन प्रयाग राज के लिए रवाना किया गया। जिसे मेजारोड में रोक दिया गया। रेल सूत्रों ने बताया कि प्रयाग राज किसी स्पेशल ट्रेन को रिसीव नहीं कर रहा है। डीडीयू स्टेशन के बाहर बैरीकेडिंग लगाकर यात्रियों को रोक दिया गया समान यात्रियों को पूछ कर स्टेशन में जाने दिया जा रहा है।

इस बाबत जीआरपी प्रभारी निरीक्षक हुआ आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अधिकारियों के निर्देश पर ऐसा किया जा रहा है। स्थिति सामान्य होने पर कुम्भ स्पेशल ट्रेन को चलाया चलाया जाएगा।

SHARE