दिल्ली में 5 फरवरी को वोट डालने वाले पाएंगें स्पेशल डिस्काउंट, अंगुली पर वोटिंग का निशान दिखाकर मिलेगी डिस्काउंट, सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत पम्मा ने ये ऐलान किया है।
कपड़े, जूते, कॉस्मेटिक ज्वेलरी समेत अन्य सामानों पर मिलेगी मतदाता को स्याही का निशान दिखाने पर 5 से 10 प्रतिशत की खरीदारी करने पर छूट दी जाएगी। यह छूट केवल कपड़े, जूते व कॉस्मेटिक तक सीमित नहीं है, बल्कि ज्वेलरी पर भी लोगों को 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। प लोगों को खान-पान पर भी विशेष ऑफर दिए जाएगें।
व्यापारियों ने यह पहल दिल्ली के 50 से अधिक छोटे व बड़े बाजारों में शुरू की हैं। इसमें सदर बाजार, लाजपत नगर, ग्रेटर कैलाश, कश्मीरी गेट, कमला नगर, रोहिणी, करोल बाग, नेहरू प्लेस समेत कई बाजार शामिल हैं। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर एलिस वाल ने कहा है कि कई बाजारों के एसोसिएशन से बात की गई है कि वोट देने वालों को छूट दी जाए।
ग्रेटर कैलाश के एक निजी होटल मालिक अर्जुन ने बताया कि बाजार में मतदाताओं को विशेष छूट देने का ऐलान किया गया है। वोट डालने के बाद अपनी उंगली पर लगे मतदान स्याही के निशान को दिखाने पर ग्राहकों को खान-पान में 15 फीसदी तक की छूट मिलेगी। होटल, रेस्टोरेंट और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान भी इस मुहिम में शामिल हो रहे हैं। इस पहल का उद्देश्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूती देना और नागरिकों को अपने अधिकार के प्रति जागरूक करना है।