एस०आर०के० (पी०जी०) कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्थापना दिवस

फिरोजाबाद।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा का प्रमुख केन्द्र एस०आर०के० (पी०जी०) कॉलेज में बसंत पंचमी के अवसर पर अपना स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर माँ सरस्वती की आराधना के साथ ही हवन पूजन कार्यक्रम हुआ तथा सुन्दकाण्ड का भी आयोजन किया गया। इसके पश्चात विशाल भण्डारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया तथा महाविद्यालय में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं के के साथ ही सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार सीरौठिया ने कहा एस०आर०के० शिक्षण संस्थान की स्थपना सन् 1919 में आज ही के दिन हुई थी इसके पश्चात 1939 में इण्टरमीडिएट तथा वर्ष 1959 में डिग्री कॉलेज के रूप में संबद्धता मिली। तब से यह शिक्षण संस्थान पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा का एक प्रमुख केन्द्र बना हुआ है। यह महाविद्यालय 7.5 एकड़ परिसर में कई स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रम प्रदान करता है।

वर्तमान में महाविद्यालय अपने अनुशासन एवं उच्च श्रेणी के शिक्षण कार्य के लिये जाना जाता है। प्रोफेसर सिरौठिया ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में प्रवेश एवं परीक्षा संबंधी प्रक्रिया को पूर्णतः न्यायिक एवं पारदर्शी बनाया है।

महाविद्यालय की स्थापना दिवस के अवसर पर अन्य मेधावी छात्र-छात्राओं को प्राचार्य द्वारा सम्मानित भी किया गया । इस अवसर पर प्रोफे० रवि महेश्वरी, प्रोफे० एम०ए० सिद्दीकी, प्रोफे० प्रशान्त अग्रवाल, प्रोफे० रश्मि जैन, पंकज भारद्वाज, डॉ० अमित कुमार शर्मा, डॉ० नवीन कुमार लवानियाँ, सुबोध कुमार, व्योमेश यादव, बृजेन्द्र मिश्र, डॉ० लीना बंसल, रितु शर्मा, डॉ० वन्दना सिंह, नित्य प्रकाश, पवन तैनगुरिया, सुखवीर सिंह आदि उपास्थित रहे ।

SHARE