अलवर।
अलवर में पर्यटन को नया रूप देने की तैयारी शुरू हो गई है। अलवर में पर्यटन की संभावनाएं अपार हैं। यहां वन, पहाड़ियों-घाटियों, झीलों के साथ ही टाइगर एवं अन्य वन्य जीवों से परिपूर्ण जंगल एवं ऐतिहासिक महत्व की अनेक धरोहर भी हैं जो पर्यटकों को बेहद पसंद हैं।इसके चलते एक सप्ताहिक पर्यटन केन्द्र बनाया जाना जरूरी हो जाता है।
इसके लिए जयपुर रोड पर दक्षिण में भू-उपयोग योजना में 93 हेक्टेयर एरिया आरक्षित किया गया है।साप्ताहिक पर्यटन केंद्र बनाने से पहले पर्यटकों के लिए अच्छी सड़कें भी जरूरी हैं। अच्छी बस सुविधा, रेल यातायात एवं आकर्षक बाजार वो ठहरने के लिए होटलों की सुविधा भी आवश्यक है। अतः इन सबके लिए खाका तैयार किया जा रहा है।
साप्ताहिक पर्यटन केंद्र बनने से शहर में भीड़ कम होगी। नया बाजार वहां विकसित होने से लाभ मिलेगा। रोजगार के अवसर पैदा होंगे। प्रशासन व संबंधित विभागों को ऐसी योजनाओं को धरातल पर उतारना होगा।