:इंग्लिश एक्सपर्ट डॉ सुनील उपाध्याय ने दिए सुझाव
स्वच्छ लिखावट -अवॉइड स्पेलिंग मिस्टेक और ओवरराइटिंग – प्रॉपर टाइम मैनेजमेंट-आंसर वर्ल्ड लिमिट पर ध्यान।
आगरा।
सीबीएसई बोर्ड के 15 फरवरी से एग्जाम शुरू हो रहे हैं। दसवीं क्लास का पहला पेपर इंग्लिश का 15 फरवरी को है।जैसे-जैसे फरवरी के दिन निकलते जा रहे हैं। बच्चों में टेंशन और स्ट्रेस बढ़ता चला जा रहा है। इंग्लिश सब्जेक्ट में अच्छे नंबर लाने के संदर्भ में हमारे संवाददाता ने इंग्लिश एक्सपर्ट आप्टा संस्थापक डॉ सुनील उपाध्याय से बात की। उन्होंने कहा कि इंग्लिश में बेहतर नंबर लाने के लिए स्वच्छ लिखावट और प्रॉपर टाइम मैनेजमेंट के साथ-साथ कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान देने की जरूरत है।
विद्यार्थी सबसे पहले इंग्लिश सब्जेक्ट का बोर्ड द्वारा दिया गया पैटर्न समझे। सीबीएसई 10वीं का और 12वीं का बोर्ड इंग्लिश पेपर तीन एबीसी सेक्शन में डिवाइड होता है। विद्यार्थियों को 15 मिनट पेपर पढ़ने के लिए दिए जाते हैं ऐसे में वो इस समय का अनसीन पैसेज समझने में सदुपयोग करें। विद्यार्थियों को वो सेक्शन सबसे पहले करना चाहिए जो उन्हें बेहतर आता है।
दसवीं के विद्यार्थियों को सेक्शन सी लिटरेचर से पेपर को सॉल्व करना शुरू करना चाहिए। लिटरेचर के आंसर देते समय आंसर की शुरुआत क्वेश्चन के शब्दों को इंवॉल्व करके एनसीईआरटी की भाषा में देना चाहिए। और जिस टेंस में क्वेश्चन किया जाए उस टेंस में आंसर होना चाहिए। आंसर देते समय और वर्ड लिमिट का विशेष ध्यान दें। सीबीएसई की कॉफी के एक लाइन में 10 शब्द कंसीडर किए जाते हैं।
वैल्यू बेस्ड लॉन्ग क्वेश्चन का उत्तर अपने विचारों के साथ-साथ चैप्टर से लिंक करके ही लिखें।
उत्तर लिखते समय ग्रामर, स्पेलिंग और स्वच्छ लिखावट पर विशेष ध्यान दें। ओवरराइटिंग को अवॉइड करें यानी कि लिखकर काटने वाली स्थिति पैदा ना करें। कोशिश करें सेक्शन सी 80 मिनट में कंप्लीट हो जाए। इसके बाद सेक्शन ए अनसीन पैसेज सॉल्व करने चाहिए।
अनसीन पैसेज को बार-बार ना पढ़े क्वेश्चन पढ़कर उनकी भाषा को अनसीन पैसेज में तलाशें। अनसीन पैसेज को 40 मिनट में कंप्लीट कर लेना चाहिए ।
अंत में बी सेक्शन के क्वेश्चन सॉल्व करें। जिसके लिए 50 मिनट काफी है जिसमें ग्रामर के 12 क्वेश्चन दिए होते हैं केवल 10 करने होते हैं। क्वेश्चन को करने से पहले एक बार पेंसिल से सॉल्व करके देखें। लेटर और एनालिटिकल पैराग्राफ की फॉर्मेट पर विशेष ध्यान दें। अंतिम बचे हुए 10 मिनट एक बार आंसर शीट को प्रॉपर चेक करें कहीं कोई आंसर लिखने में भूल तो नहीं गए हैं।