टुकडे गैंग की सहयोगी दापिका पादुकोणे को तो जानते हैं पर
क्या प्रो प्रतिभा को भी जानते हैं??
दिपिका पादुकौण को तो आप जान गए।
छपाक, जेएनयू पर हो गई चर्चा और सिनेमा हालों पर आ गई फिल्म ।
हो गया करोडो का वारा न्यारा ।
आप प्रतिभा नैथानी को नहीं जानेंगे।
शायद इसकी जरूरत न हो क्योंकि न तो वह फिल्मी दुनिया की हैं
न किसी आजादी के नारे लगाते टुकडे गैग की सदस्य।
फिर भला उनका क्या महत्व।
जेएनयू में आजादी के नारेबाजों को इस नाम में ग्लैमर नहीं दिखता.
प्रतिमा का नाम उनके लिए हुडदंग और शोशेबाजी में मददगार नहीं।
न दिपिका पादुकोणे को प्रतिभा नैथानी से मतलब न इन नारेबाजों को ।
न सस्ते प्रचार के भूखे फिल्म जगत के लोगों को ।
अनुराग कश्चपों को इससे मतलब नहीं होता कि प्रतिभा के बारे में जाना जाए।
*अगर लक्ष्मी की जिंदगी को भावुकता से समझा होता …*
*तो दिपिका पादुकोण से पहले प्रतिभा नैथानी के लिए बडी कद्र होती।*
मगर प्रोफेसर प्रतिभा नैथानी के बारे में ज़रूर जान लीजिए ।
*उत्तराखंड की प्रतिभा नैथानी ने एसिड अटैक सर्वाइवर को न्याय दिलाने के लिए*
*ढाई साल तक लॉ मिनिस्ट्री, होम मिनिस्ट्री और वीमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट मिनिस्ट्री के चक्कर लगाए …*
*और एसिड अटैक के दोषी की सज़ा बढ़वाई.*
*यही नहीं पीडित महिला को पांच लाख रुपये तक का मुआवज़ा दिलवाने के लिए जद्दोजहद की.*
डॉ. प्रतिभा नैथानी मूल रूप से पौड़ी के चदारपाली की रहने वाली है।
*और मुंबई के सेंट झेवियर्स कालेज में राजनीति शास्त्र पढ़ाती है।*
*डॉक्टर प्रतिभा नैथानी को लोग टेलीविजन पर अश्लीलता और हिंसा के खिलाफ लड़ाई के लिए जानते है।*
*प्रतिभा नैथानी ने मुंबई हाई कोर्ट में PIL डाल कर सभी टेलीविजन चैनल पर सेंसर लागू करवाया …*
*और अश्लील फिल्मों के प्रसारण को बंद करवाया।*
*प्रतिभा नैथानी के कारण ही आज सभी विदेशी चैनल को हमारे देश का क़ानून मानना पड़ा।*
*मुम्बई के मेयर ने उनके उत्क्रष्ट सामाजिक कार्य को लेकर भी उन्हें सम्मानित किया प्रतिभा नैथानि उन पहली महिलाओं में से है …*
*जिन्होंने नंदा देवी राजजात यात्रा पूरी की थी।*
प्रतिभा नैथानी को जानना जरूरी है।
यही असली संघर्ष है ।
यही असली जद्दोजहद है।
फिल्मी लोग पैसा कमाने के लिए किसी घटना का इस्तेमाल कर सकते हैं।
किसी हद तक नाटकीय हो सकते हैं।
लोगों की भावनाओं से खेलने और घटनाओं में अपनी सौदेबाजी करने में भी इन्हें गुरेज नहीं।
लेकिन
*असल नायक या नायिका वो है जो धरातल पर उतर कर लोगों की मदद करते हैं।*
🚩🚩🚩🚩🚩