13 फरवरी को कुलदीप वशिष्ठ लिखित एवं निर्देशित नाटक नॉक- नॉक का मंचन किया जाएगा

नई दिल्ली।

आर्ट्स न्यू वे ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आगामी 13 फरवरी 2025 को यूनिकॉर्न स्टूडिओ मयूर विहार फेस 1 दिल्ली में कुलदीप वशिष्ठ लिखित एवं निर्देशित नाटक नॉक- नॉक का मंचन किया जाएगा। मानवीय संवेदना को उजागर करता नाटक नॉक- नॉक अपनी परिस्थिति के कारण चोरी करने पर मजबूर चार युवाओं की कहानी हैं।

बेरोजगारी की समस्या से जूझता युवा अपनी जरूरतों को पूरी करने के लिए गलत रास्ते पर चलने को तैयार है। आज के समय के हिसाब से लिखा गया यह नाटक देश और समाज की अनेकों समस्या पर करारा प्रहार करता है।

आर्ट्स न्यू वे ऑर्गेनाइजेशन अपनी नाट्य प्रस्तुतियों से सदैव दर्शकों को उत्साहित और रोमांचित करता रहा है। नाटक नॉक नॉक भी इस दिशा में कारगर साबित होगा|

SHARE