अमेरिका में अवैध प्रवेश का झांसा देकर ठगने वाले 10 ट्रेवल एजेंटों पर एफआईआर दर्ज, पटियाला से एक जालसाज ट्रैवल एजेंट अनिल बत्रा को गिरफ्तार किया गया है। बत्रा पर लोगों को अमेरिका भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप है।
यह गिरफ्तारी पंजाब पुलिस के एनआरआई मामले विंग की तरफ से गठित विशेष जांच टीम (एसआईटी) की जांच का नतीजा है। एसआईटी अब तक ऐसे 10 ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर चुकी है, जो लोगों को अमेरिका में अवैध प्रवेश का झांसा देकर ठग चुके हैं।
अनिल बत्रा को उसके ससुराल से गिरफ्तार किया गया। बत्रा के खिलाफ 8 फरवरी, 2025 को दर्ज की गई एफआईआर में भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 420, 370 और 120-बी और इमिग्रेशन एक्ट की धारा 24 के तहत मामला दर्ज किया गया है।