एजुकेशन जॉब आधारित न होकर स्किल्ड बेस्ड आधारित हो – रवि श्रीवास्तव. अतिरिक्त मुख्य सचिव, राजस्थान सरकार
जयपुर।
एन.एच.आर.डी जयपुर,आईएसटीडी कोटा चैप्टर के सहयोग से स्किलिंग राजस्थान थीम पर ओम कोठारी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च द्वारा इस वर्ष एच आर समिट-2025 राजधानी जयपुर के पलासिया में सम्पन्न हुआ। जिसमें देश के जाने-माने सीएचआरओ ने राउंड टेबल पर वैचारिक मंथन कर “विकसित राजस्थान” बनाने हेतु रणनीति पर एक श्वेत पत्र तैयार किया। यह श्वेत पत्र भविष्य में राजस्थान के विकास को रफ्तार प्रदान करने वाली नीतियों को सरकार के सामने लाने में मदद करेगा।
प्रभारी डॉ नयन प्रकाश गांधी ने बताया कि इस समिट में स्किलिंग एवं विकसित राजस्थान के विजन को प्राप्त करने हेतु मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के कौशल नियोजन एवं उद्यमिता मंत्री के के बिश्नोई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंक्तियां-“यही समय है, सही काम का” हवाला देते हुए कहा कि राजस्थान में निवेश करने व राजस्थान को नई ऊंचाइयों पर ले जाने हेतु काम करने का सही समय यही है।
उन्होंने विश्वास दिलाया कि राजस्थान सरकार पूर्णतया उनके साथ है। उनके द्वारा दिए गए सुझावों को मूर्त रूप देने में सरकार हर संभव प्रयास व मदद करेगी। विश्नोई ने कहा कि आज राजस्थान विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में अपनी पायदान को अगर पंक्ति में अंकित रहा है और हर क्षेत्र चाहे तेल हो रिफाइनरी हो या रिन्यूएबल एनर्जी आदि में अभूतपूर्व प्रगति की और सतत् रूप से सक्रिय है ।
कार्यक्रम में अतिथि अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्थान सरकार रवि श्रीवास्तव ने अपने व्यक्तव्य में स्किल डेवलेपमेंट पर जोर देते हुए स्किलिंग जॉब बेस्ड आधारित प्रैक्टिकल एजुकेशन पर प्रभाव डाला। समिट में ओम कोठारी ग्रुप के अध्यक्ष सी पी कोठारी एवं मैनेजमेंट ट्रस्टी श्रीमती सीमा कोठारी ने तीन दशकों से शिक्षा जैसे अमूल्य क्षेत्र में सेवारत ग्रुप की और से अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि ओम कोठारी ग्रुप सदैव तत्पर है विकसित राजस्थान के विजन हेतु एवं स्किलिंग जॉब बेस्ड आधारित शिक्षा पर भी अपनी और से आश्वस्त करवाया ।समिट के संयोजक रौनक जैन, शिक्षा विद, ओम कोठारी इंस्टीट्यूट निदेशक डॉ अमित सिंह राठौड़, सी पी कोठारी, श्रीमती सीमा कोठारी, ओम कोठारी इंस्टिट्यूट के निदेशक डॉ अमित सिंह राठौड़, एंप्लॉयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एन के जैन, डीसीएम श्रीराम के पूर्व प्रबंधक वी के जेटली एवं आईएसएडी राष्ट्रीय प्रेसिडेंट अनीता चौहान एवं राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय कंपनी के सीएचआरओ आदि उपस्थित रहे।
एन के जैन ने एंपलॉयर्स को राजस्थान की विकास की धुरी बताते हुए कहा कि रोजगार बढ़ाने में व समृद्ध व खुशहाल राजस्थान हेतु सभी को कंधे से कंधा मिलाकर प्रयास करना है। वी के जेटली ने एक मंच पर मतभेदों को दूर साथ काम करने की बात कही।
डॉ अमित सिंह राठौड़ ने ओम कोठारी इंस्टिट्यूट की ओर से धन्यवाद देते हुए कहा कि राइजिंग एच आर समिट 2025 राजस्थान को विकसित राजस्थान बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान को राइजिंग एच आर के साथ जोड़ने के यह प्रयास ओम कोठारी इंस्टीट्यूट द्वारा भविष्य में भी अनवरत जारी रहेंगे।
मीडिया प्रभारी डॉ नयन प्रकाश गांधी ने बताया कि इस अवसर पर एसेंचर के हेड निकुंज डांग द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित एक कार्यशाला का आयोजन भी हुआ जिसमें विषय से संबंधित विभिन्न आयामों की जानकारी दी गई। इसके पश्चात डॉ विनीत मंगल, मनीष चुम, डॉ अंतरप्रीत सिंह, आलोक निगम और डॉ प्रभात पंकज जैसे विख्यात मॉडरेटर के नेतृत्व में थीम आधारित विभिन्न विषयों पर गहन राउंड टेबल चर्चा हुई। जिसमें सभी सी एच आर ओ ने वैचारिक मंथन द्वारा अपने मत रखे। इनको जोड़कर एक श्वेत पत्र तैयार किया गया जिसमें विकसित राजस्थान हेतु विभिन्न रणनीतियों के सुझाव दिये गये।
मीडिया प्रभारी डॉ नयन प्रकाश गांधी ने आगे बताया कि समिट मार्केटिंग हेड सुश्री अदिति गर्ग, पलासिया की मार्केटिंग हेड श्रीमती दीक्षा खत्री, ओम कोठारी इंस्टिट्यूट के अनुज बिंदल ने योगदान दिया। सभी ने राजस्थान के भविष्य को गौरवशाली बनाने हेतु प्रतिबद्धता जताई। अंत में डॉ अमित सिंह राठौड़ ने सभी उपस्थित श्रोताओं और इंडस्ट्री डेलीगेट्स एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।