पटना।
अब नितीश कुमार बिहार में कर्मचारियों को सिखाएंगे उर्दू, शायद नितीश कुमार भी उर्दू में ही भाषण दिया करेंगे। यह भी हो सकता है कि उर्दू प्रेम के कारण बिहार में उर्दू को शासकीय भाषा ही बना दें।
बिहार में सरकारी अधिकारी और कर्मचारी जो उर्दू लिखना-पढऩा चाहते हैं सरकार ने उनके लिए अब फ्री आनलाइन प्रशिक्षण की व्यवस्था की है। बिहार सरकार ने उर्दू सीखने के इच्छुक कर्मचारियों और अधिकारियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।
बिहार मंत्रिमंडल सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार उर्दू का ज्ञान राज्य सरकार के सभी कार्यालय, केंद्रीय कार्यालय में गैर उर्दू भाषी पदाधिकारी-कर्मचारी इस पाठ्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं। यह कोर्स पूरी तरह मुफ्त होगा और इसकी अवधि करीब 70 दिनों की होगी। प्रशिक्षण सत्र आठ अप्रैल 2025 से प्रारंभ होगा।
प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद उर्दू निदेशालय आनलाइन परीक्षा आयोजित करेगा। परीक्षा में सफल होने वाले प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।