कानपुर नगर,
कानपुर मण्डल के मंडलायुक्त के. विजेन्द्र पांडियन की अध्यक्षता में मण्डलायुक्त शिविर कार्यालय के सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मण्डल के समस्त जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, संयुक्त विकास आयुक्त तथा सम्बन्धित समस्त मण्डलीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैठक में मण्डलायुक्त द्वारा निर्देश दिए गए कि शासन की प्राथमिकता के अनुसार समस्त जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी मण्डल में समस्त निर्माणाधीन परियोजनाओं की नियमित समीक्षा करते हुए वर्तमान वित्तीय वर्ष के बजट को खर्च कराएं। कोई भी बजट वापस न हो यह सुनिश्चित कराया जाए। समस्त जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके जनपद में आरंभ निर्माण कार्यों में आ रही बाधाओं को दूर कर, उन्हें युद्ध स्तर में पूर्ण कराएं। उन्होंने समस्त निर्माणाधीन परियोजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने सी0 एण्ड डी0एस0, कार्यदायी संस्था द्वारा एक करोड़ रुपए की लागत से कृषि विज्ञान केंद्र, औरैया के निर्माण कार्य की धीमी प्रगति होने पर कार्यदाई संस्था सी0 एण्ड डी0 एस0, की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देश दिये कि समस्त जिलाधिकारी एक मार्च, 2025 से पूरे मण्डल में ई-ऑफिस प्रणाली प्रारंभ करते हुए उसका अनुश्रवण समस्त विभागों के माध्यम से कराएं, जिसकी नियमित समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी स्वयं कर विभागों से फाइल ई-ऑफिस के माध्यम से ही अग्रसारित कराना सुनिश्चित कराएं, जिससे फाइलो की समय से समीक्षा कार्यालयवार कीे जा सकेगी।
मण्डलायुक्त ने मण्डल की समस्त कार्यदायी संस्था सी0एम0आई0एस0 पोर्टल पर अपनी-अपनी परियोजनाओं की भौतिक प्रगति अपलोड करें ताकि उसकी समीक्षा की जा सके। मण्डल में कोई भी परियोजना अनारंभ न रहे, जिस विभाग की लापरवाही की वजह से कोई परियोजना शुरू नहीं होती हैं, तो संबधित विभाग की जिम्मेदारी तय करते हुये कार्यवाही की जाएगी।
इटावा, औरैया, कन्नौज के डीएफओ यह सुनिश्चित करें कि उनकी अनापत्ति के कारण सड़क निर्माण, नहर निर्माण इत्यादि के निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं को सोमवार तक हर हाल में निस्तारित कराएं ताकि निर्माण कार्य शुरू होकर पूर्ण हो सके।
बैठक में मण्डलायुक्त ने यह भी निर्देश दिये कि मण्डल में सड़क निर्माण कार्य में विद्युत पोल शिफ्टिंग की वजह से जो भी समस्याएं आ रही हैं, उनसे संबंधित दक्षिणांचल के अधिकारी संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर विद्युत पोल शिफ्टिंग के कार्य को युद्ध स्तर पर शिफ्ट कराना सुनिश्चित करें ताकि सड़क निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण हो सके।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालायों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में नामांकित बच्चों के सापेक्ष बच्चों की सौ प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए तथा मण्डल के समस्त अतिकुपोषित बच्चों को चिन्हित करते हुए उनको एन0आर0सी0 सेंटर रेफर किया जाए, इस कार्य में आर0बी0एस0 के टीम द्वारा सक्रिय कार्य करते हुए अति कुपोषित बच्चों का सर्वप्रथम चयन किया जाए।
मण्डल के सभी मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी नामंाकन के सापेक्ष शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। मण्डल में एनेमिक बच्चों का चयन करते हुए शत-प्रतिशत दवाई दी जाए।
मण्डलायुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेस-2 के अन्तर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के अन्तर्गत ग्रामों में शत-प्रतिशत गृहों एवं प्रतिष्ठानों से अपशिष्ट संग्रहण नहीं किया जा रहा हैं। मण्डल में इटावा तथा कानपुर देहात में सबसे ज्यादा आरसी सेंटर का निर्माण कार्य आरंभ नहीं हुये हैं, उन्हें युद्ध स्तर पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
मण्डल में जिन कार्यदायी संस्थाओं के कार्य की गुणवत्ता खराब है, उन सभी कार्यदायी संस्थाओं को चिन्हित करते हुए उन्हें ब्लैक लिस्ट कराते हुए उनके खिलाफ सम्बन्धित जिलाधिकारी एफ0आई0आर0 दर्ज कराएं। समीक्षा के दौरान पूरे मण्डल में सबसे ज्यादा खराब कार्य करने वाले संस्था सी0 एण्ड डी0एस0 को चेतावनी देते हुए कहा कि निर्माण कार्य सुधारे अन्यथा निश्चित ही कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने फर्रूखाबाद में यू0पी0 सिडको द्वारा निर्माणाधीन अग्निशमन केन्द्र के सीढ़ियों की मोटाई कम होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्य की गुणवत्ता में कमी करने वाली कार्यदायी संस्था पर कार्यवाही करने के लिये सम्बन्धित जिलाधिकारी को निर्देश दिए। राजकीय मेडिकल कालेज, हैलेट में निर्माणाधीन 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र के बाउंड्री की मोटाई कम होने की वजह से सीलन आने तथा अन्य कमियां मिलने के कारण कार्यदायी संस्था के खिलाफ कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।
मण्डलायुक्त विजयेन्द्र पांडियन ने टीबीमुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत मण्डल के समस्त जनपदों में स्कैनिंग में तेजी लाई जाए, इसके लिए आशा, एन0एन0एम0 के माध्यम से सिटोमैरिक, एलोहलिस्ट या जिनकी हिस्ट्री रही हो ऐसे सभी प्रभावित लोगों की ज्यादा से ज्यादा स्क्रीनिंग करायी जाये। साथ हीं, प्राइवेट अस्पतालों को भी शामिल करते हुए आई0एम0ए0 का सहयोग लेकर टीबी मुक्त अभियान को और भी गति प्रदान करें।
सीएम डैश बोर्ड की समीक्षा में जनपद कन्नौज 09 रैंक, जनपद कानपुर नगर 39 रैंक, जनपद इटावा 28 रैंक, जनपद ओरैया 49 रैंक, जनपद फर्रूखाबाद 42 रैंक तथा जनपद कानपुर देहात 35 रैंक आने पर समस्त जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अगले माह की रैंकिंग और बेहतर करें।
मण्डल में उर्वरक की उपलब्धता की समीक्षा के दौरान उन्होंने यह पाया कि मण्डल में उर्वरक की कोई कमी नहीं हैं, वह पर्याप्त मात्रा में हैं। उन्होंने समस्त जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि हर-घर-नल से जल योजना के अंतर्गत मण्डल के जिन ग्रामों में परियोजना चल रही हैं, उनमें यह भी सुनिश्चित कराया जाए कि जिन कार्यदायी संस्था द्वारा सड़क कटिंग की गई है उनका रीस्टोर सुनिश्चित कराया जाए।
समीक्षा के दौरान पाया गया कि उक्त योजना के अंतर्गत फर्रूखाबाद में पाइप डालने में जिन सड़को को क्षतिग्रस्त किया गया है कार्यदायी संस्था द्वारा उन सड़कों का रीस्टोर नहीं किया गया, जिसके क्रम में मंडलायुक्त ने सम्बन्धित कार्यदायी संस्था तथा ठेकदार के विरुद्ध सम्बन्धित ए0सी0 जल निगम को एफ0आई0आर0 दर्ज कराने के निर्देश दिए।
बैठक में समस्त जिलाधिकारी, समस्त मुख्य विकास अधिकारी, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या अधिकारी समेत अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।