आगरा।
अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय संयोजक संतोष कुमार वशिष्ठ ने मक्खनपुर में आयोजित एक बैठक में दिनेश कुमार बघेल को आगरा मंडल का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है। इस नियुक्ति का उद्देश्य संगठन की गतिविधियों और विचारधारा को आगरा मंडल में अधिक प्रभावी ढंग से प्रसारित करना है। संगठन हिंदू समाज के हितों की रक्षा और संवर्धन के लिए कार्यरत है।
दिनेश कुमार बघेल की नियुक्ति से संगठन को उम्मीद है कि आगरा मंडल में उनकी नीतियों और कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार होगा, जिससे हिंदू समाज के हितों की रक्षा और संगठन की मजबूती में सहायता मिलेगी।
अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय संयोजक, संतोष कुमार वशिष्ठ, ने अपने हालिया वक्तव्यों में हिंदू धर्म की रक्षा और संगठन के विस्तार पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि हिंदू हितों के लिए लड़ाई जारी रखेंगे और संगठन को मजबूत बनाने के लिए सक्रिय कदम उठाएंगे।
संगठन के विस्तार के संदर्भ में, वशिष्ठ ने विभिन्न मंडलों में मीडिया प्रभारियों की नियुक्ति की है, जैसे कि दिनेश कुमार बघेल को आगरा मंडल का मीडिया प्रभारी बनाया गया है जो कि मक्खनपुर नगर पंचायत के प्रत्याशी भी रहे हैं और सामाजिक कार्यों हेतु सदैव तत्पर रहते हैं। इससे संगठन की गतिविधियों और विचारधारा को अधिक प्रभावी ढंग से प्रसारित करने में मदद मिलेगी।
इसके अतिरिक्त, वशिष्ठ ने हिंदू समाज की एकता और अखंडता पर बल देते हुए कहा कि जातिगत भेदभाव से ऊपर उठकर सभी हिंदुओं को संगठित होना चाहिए। उन्होंने युवाओं को धर्म और संस्कृति के प्रति निष्ठावान बनने और धार्मिक ग्रंथों का अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया है।
इन प्रयासों के माध्यम से, संतोष कुमार वशिष्ठ हिंदू धर्म की रक्षा और संगठन के विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं, जिससे समाज में एकता और सांस्कृतिक संरक्षण को बढ़ावा मिल सके।
बघेल के संगठन में नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करने बालों में अंकुश दुबे, नवी चंद्र यादव,भूरी सिंह,विजय पाल,सोनू शर्मा,विनोद यादव ,राकेश यादव आदि उपस्थित रहे।