कब छूटेगी गुलामी ?

कहते है कि गुलामी की जड़े बडी गहरी होती है। जब तक किसी देश की जनता अपनी स्वतंत्रता के बाद भी उन गुलामी की निशानियों को जड से ना उखाड़ दे तब तक सच्ची स्वतंत्रता नही होती।

एसा ही भारत के भोले मानुषों को ठगा अंग्रेजों ने। लेकिन अंग्रेज तो चले गये अब भी हम हमारे नेताओं के कारण ही गुलाम बने है।

भाषा व संस्कृति की गुलामी सबसे बडी होती है।

एक छोटा सा उद्हारण है हवाई चिन्ह का, अन्तर्राष्ट्रीय  हवाई चिन्ह का ।

क्या आपने कभी गौर किया है कि भारत में सभी हवाई जहाजों के विंग्स और बॉडी पर VT से शुरू होने वाला नाम प्रमुखता से लिखा होता है। भारत के हर हवाई जहाज का नाम VT से ही शुरू होता है।

लेकिन ये VT आखिर है क्या.?
तरुण विजय ने संसद में बताया VT का मतलब है ‘Viceroy Territory’ ।
ज्यादातर लोगों की तरह हमारे सांसदों को भी या तो इसका मतलब पता ही नहीं था या फिर उन्होंने इस पर अभी तक गौर नहीं किया।

कभी किसी ने समझने की कौशिक तक नही की।
लेकिन मंगलवार को जब बीजेपी सांसद तरुण विजय ने राज्यसभा में ये मामला उठाया और VT का मतलब सांसदों को बताया तो ज्यादातर सांसदो का सिर शर्म से झुक गया।
दरअसल दो अक्षर का ये शब्द बताता है कि किस तरह हम 68 सालों से गुलामी के एक प्रतीक को ढो रहे हैं और दुनिया को बता भी रहे हैं।
VT का मतलब है :
‘Viceroy Territory’ यानी
वायसरॉय का इलाका।
क्या होता है 2 अक्षरों के इस कोड का मतलब..?
अंतरराष्ट्रीय नियमो के मुताबिक, हर हवाई जहाज के उपर ये प्रमुखता से लिखा होना चाहिए कि वो किस देश का है, यानी उसकी पहचान क्या है, ये रजिस्ट्रेशन कोड पांच अक्षरों का होता है।
पहले दो अक्षर देश का कोड होता है और उसके बाद के अक्षर ये दिखाते हैं कि हवाई जहाज की मालिक कौन सी कंपनी है।
देश को कोड इंटरनेशनल सिव‍िल एविएशन ऑर्गनाइजेशन (ICAO) देती है।
1929 में मिला था VT भारत को ICOA से।
‘Viceroy Territory’ (VT) कोड 1929 में तब मिला था, जब यहां अंग्रेजों का राज था।
लेकिन हैरानी की बात है कि 87 साल बीत जाने के बाद भी भारत अपनी गुलामी की इस पहचान को बदलने में नाकाम रहा है।
मंगलवार को जब ये मामला संसद में उठा तो सभी पार्टियों के सांसदों ने सरकार से एक स्वर में मांग की कि इस नाम से जल्दी से जल्दी छुटकारा पाया जाए।
मामले को उठाने वाले बीजेपी सांसद तरुण विजय ने कहा कि हैरानी की बात है कि चीन, पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका और फि‍जी जैसे देशों ने भी अपने देश का कोड बदल कर नया कोड हासिल कर लिया, लेकिन भारत अभी तक ये करने में नाकाम रहा है…!!
आप सब को यह शायद कभी मालूम नहीं था…अगर आप को अच्छा लगे तो शेयर करें ।। यह एक information hai जो मैं आपको बता दूँ क्योंकि आप काफी travel करते हैं।

मुझे आज तक समझ नहीं आया कि ये गुलामी जाती क्यो नही। हमारे नेताओं ने कभी एक ही सुर में कभी गुलामी का विरोध क्यो नही किया।

अब तो समझ आनी ही चाहिए।

 

श्री गुरुजी भू

SHARE